हल्द्वानीः समाजसेवा को बनाया जीवन का उद्देश्य, अब उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड से होगा सम्मान

खबर शेयर करें

Haldwani News: हर इंसान में कुछ खास होता है, लेकिन कुछ लोग अपनी खासियत से समाज में बदलाव की मिसाल बन जाते हैं। ’’यश इवेंट मैनेजमेंट’’ ने ऐसे ही लोगों की उपलब्धियों को पहचानने और सराहने का बीड़ा उठाया है। प्रदेशभर में उन प्रतिभाओं की खोज जारी है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में समाज के लिए कुछ अलग और अनोखा करके एक नई पहचान बनाई है। इन अद्वितीय प्रतिभाओं को ’’उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024’’ से सम्मानित किया जाएगा।

समाजसेवा की अनूठी मिसाल

उत्तराखंड के कोटाबाग, कालाढूंगी के निवासी ’’ललित जोशी’’ एक ऐसे ही नाम हैं, जिन्होंने समाजसेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है। उनके कार्य न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि यह दिखाते हैं कि बदलाव के लिए किसी बड़े पद या मंच की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि सच्ची नीयत और कड़ी मेहनत ही काफी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शहर में बदलाव के लिए आपका एक वोट जरूरी: ललित जोशी

ललित जोशी की कई उपलब्धियां रही है। कोरोना काल में उन्होंने एक योद्धा की भूमिका निभाई। जब महामारी ने पूरी दुनिया को ठहरा दिया था, ललित जोशी ने अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को मास्क बांटकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। उनकी इस सेवा को कई संस्थाओं ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सराहा। वही मजदूरों के हक की आवाज उठाई। कोटाबाग क्षेत्र में मजदूरों के अधिकारों के लिए उन्होंने हमेशा लड़ाई लड़ी। उनकी आवाज ने कई परिवारों को उम्मीद दी। शिक्षा के लिए भी संघर्ष किया। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में ’’बीएससी कृषि विषय’’ की मांग को लेकर ललित ने भूख हड़ताल की। उनकी यह पहल क्षेत्र के युवाओं के भविष्य के लिए थी। इसके अलावा बजूनिया हल्दू ग्रामसभा में खेल मैदान के निर्माण के लिए उन्होंने खुद मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उनका उद्देश्य था कि बच्चों और युवाओं को खेल के लिए बेहतर सुविधाएं मिलें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जनता ने मुझे मैदान में उतारा है: ललित जोशी

’’सम्मान का भव्य समारोह’’

इस प्रतिष्ठित समारोह में सिर्फ उत्तराखंड की प्रतिभाओं को नहीं, बल्कि बॉलीवुड और टीवी जगत की मशहूर हस्तियों को भी शामिल किया जा रहा है। टीवी जगत में द्रोणाचार्य का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुए अभिनेता ’’सुरेंद्र पाल सिंह’’ इस आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे। बॉलीवुड की जानी-मानी मॉडल और अभिनेत्री ’’एलिना तनेजा’’ भी इस समारोह में शिरकत करेंगी। ये विशेष अतिथि विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाएंगे। इसके लिए ’’यश इवेंट मैनेजमेंट’’ से ’7055661555’’ इस नबर पर संपर्क करें।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।