हल्द्वानी: सुशीला तिवारी में देर रात हंगामा, जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदारों को जमकर पीटा

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: शहर का सुशीला तिवारी अस्पताल हमेशा चर्चाओं में रहता है। मोबाइल चोरी सेे लेकर मरीजों और तीमारदारों से अभद्रता की खबरें यहां आम बात है। देर रात फिर वहीं हुआ जो होता आ रहा है। चिकित्सकों और मरीज के तीमारदारों के बीच खूब हंगामा हुआ। तीमारदार का आरोप है किक जूनियर चिकित्सकों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे बंधक बनाकर जमकर पीटा है। इसकेे बाद जब हालात बेकाबू हो गये तो एसटीएच प्रशासन ने हंगामे की पुलिस को सूचना दी गई। देरर रात ही भारी पुलिस बल के एसटीएच में पहुंचने के बाद दोनों पक्ष शांत हो सकें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मैदान में उतरी ललित जोशी की पत्नी, पति के लिए वोट मांगने पहुंची घर-घर

बताया जा रहा है कि डहरिया निवासी योगेश मौर्य अपने पिता प्रेमशंकर मौर्य को स्वास्थ खराब होने के चलते सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए। लेकिन यहां आपातकालीन कक्ष में तैनात जूनियर डाक्टरों ने उनके पिता को नहीं देखा। उन्होंने चिकित्सकों से जब उनके पिता को जल्दी देखने को कहा तो चिकित्सक गाली-गलौच करने लगे। जिसके बाद योगेश ने अपने मोहल्ले में फोन करके पड़ोसी दीवान सिंह बिष्ट और उमेश बुधनी को मदद के लिए बुलाया। इसके तुंरत बाद वह अस्पताल पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश इकाई का विस्तार, इन्हें दी गई बड़ी जिम्मेदारिया

उन्होंने चिकित्सकों से मरीज को देखने के लिए कहा तो चिकित्सक और भडक़ गए। इसके बाद जूनियर डॉक्टर और सुरक्षाककर्मी तीनों को एक कमरे में ले गए और तीनों की की खूब पिटाई की। उनको गंभीर चोटें आयी हैं। इसके बाद तीनों चिकित्सकों के चंगुल से छूटकर अपने परिजनोंं को पूरी घटना की जानकारी दी तो देर रात एसटीएच में हंगामा हो गया। हालात बेकाबूू हुए तो पुलिस को सूचना दी गई। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। .

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

खबर मिलतेे ही कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश भी अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसटीएच पहुंचे गए। नारेबाजी और शोर-शराबे का दौर शुरू हो गया।पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया। तीनों घायलों को बेस चिकित्सालय पहुंचाया। एसपी सिटी जगदीश चंद्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलफ कार्रावाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।