हल्द्वानीः नजूल भूमि पर राजनीति नहीं समाधान करेंगे: ललदा

खबर शेयर करें

Haldwani News: रविवार को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी सुबह से ही अपने जनसंपर्क अभियान में सक्रिय रहे। उन्होंने वार्ड नंबर 5 पॉलीशीट, वार्ड नंबर 57, 58, 59, 60, वार्ड 11 आनंदबाग और वार्ड नंबर 35, 36, 37 दमुआढुंगा में जनता से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। दमुआढुंगा में हुए रोड शो में ललित जोशी को भारी जनसमर्थन मिला। रोड शो में स्थानीय लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कांग्रेस खेमे में उत्साह का माहौल दिखा। इस दौरान ललित जोशी ने दमुआढुंगा के निवासियों को मालिकाना हक दिलाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की नजूल भूमि की समस्या को लेकर अब तक केवल राजनीति होती रही है, लेकिन वह इस मुद्दे का स्थायी समाधान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में लगा स्वास्थ्य शिविर, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ


उन्होंने यह भी वादा किया कि दमुआढुंगा में महिलाओं के लिए शौचालय और ठेला-फेरी वालों के लिए वेंडर जोन बनाए जाएंगे। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि हर गरीब को उसका अधिकार दिलाने के लिए वह हर संभव लड़ाई लड़ेंगे।
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि जनता का उत्साह और समर्थन उनके हौसले को बढ़ा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि हल्द्वानी की जनता कांग्रेस को भारी समर्थन देकर नगर निगम का चेहरा बदलने का मौका देगी।


वहीं सुबह जन संपर्क अभियान की शुरुआत में ललित जोशी ने मॉर्निंग वॉकर वेलफेयर क्लब के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने विजन को साझा किया और बताया कि वह हल्द्वानी के विकास के लिए कैसे काम करेंगे। उनका कहना था कि हल्द्वानी को एक नई दिशा देने के लिए उनकी योजनाएं तैयार हैं। इसके साथ ही पॉलीशीट में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अनीता जोशी के साथ जनसंपर्क के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने जनता के उत्साह और सहयोग को अपनी ताकत बताया। आनंदबाग में भी उन्होंने अपने पक्ष में वोट की अपील की और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शादी में शामिल होने आए थे पति-पत्नी, अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मौत

इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, विनोद जोशी, गिरीश चन्द्र पांडे, सूरज गौनिया, मोहन सनवाल, ललित रावत, सविता गुरुरानी, अनीता बिष्ट, तरुण उपाध्याय, सुभाष चंद्र गुप्ता , हरीश चंद्र पांडेय , बीसी छिमवाल, एनके मेहता, डॉ. खुलर , सरदार चरनजीत सेठी, प्रेम मदान, अमित अग्रवाल, सरदार कुलवंत नागपाल , बसंत जोशी, खीमानंद सनवाल, सरदार निमी, सागर चंद्र , भुवन चंद्र जोशी , सुनील सहानी, विपिन ब्ल्यूटिया, विशाल शर्मा , सरदार गुरविंदर कोहली, उमेश सती, संजीव उपाध्याय , नारायण पाल , जयंत टप्पू , दामोदर गुप्ता , राजेश गुप्ता, कमल तिवारी , भूपेश भट्ट , विजेंद्र चौहान, डॉ. राजीव गुप्ता, सरदार लक्की चड्डा, सरदार जसपाल, समर्थ अग्रवाल, राजपाल , सरदार बीटू वीर आदि मौजूद रहे |

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।