हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गुरुवार को तल्लीताल, हल्द्वानी में कांग्रेस पार्टी ने वार्ड 57 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के सानिध्य में किया। इस मौके पर करन माहरा ने आगामी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वार्ड 57 का यह कार्यालय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन से पार्टी की जीत का मजबूत आधार बनेगा।

इस मौके पर करन माहरा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली सरकार अंकिता हत्याकांड में न्याय दिलाने में नाकाम रही। उन्होंने भाजपा नेताओं को इस हत्याकांड से जोड़ते हुए कहा कि प्रदेश की बेटियां आज सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए माहरा ने कहा कि प्रदेश की जनता अब इस “दुगोले चेहरे” को पहचान चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर मार डाला

माहरा ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, अपराध और खनन व शराब माफियाओं के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है, और भाजपा सरकार जनता की समस्याओं को अनदेखा कर चैन की नींद सो रही है। उन्होंने जनता से भाजपा को सबक सिखाने और कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी-धामी भी करेंगे निकाय चुनाव में प्रचार

कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पिछले 10 सालों में हल्द्वानी में भाजपा ने बेरोजगारी बढ़ाने और गरीबों का उत्पीड़न करने के सिवा कुछ नहीं किया। अब चुनाव में जनता के बीच आकर दिखावा कर रहे हैं।” उन्होंने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो लाइव डिबेट में जनता के सामने आएं। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम के जरिए आगामी नगर निगम चुनावों के लिए अपनी रणनीति को मजबूत करने और भाजपा को कड़ी चुनौती देने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी स्वयं को राज्य आंदोलनकारी कहना बन्द करें: गजराज

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक सुमित हृदयेश, हरिश्चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, अखिल भंडारी, गुड्डू सम्भल, हेमंत बगड़वाल, सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल, खजान पांडे, एबी गुणवंत लीला कंडवाल हरीश कुंजवाल उत्तम बिष्ट, पुष्पा नेगी, शारदा बजेठा, ममता बिष्ट, हर्ष शर्मा,मोहित कुमार, मुकुल कुमार, हेमचंद्र परगाई, प्रकाश चंद्र, भूपेश जोशी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।