हल्द्वानीः देर लगी आने तुमको शुक्र है फिर भी आये तो…आखिरकार बीजेपी के हुए वर्मा

खबर शेयर करें

Haldwani News: नगर निगम हल्द्वानी की सीट आरक्षित होने के बाद चुनावी शोर शुरू हो चुका है। ऐसे में नेताओं का आने-जाने का सीजन आ गया है। कल तक कांग्रेस से मेयर पद की दावेदारी करने वाले व्यापारी नवीन वर्मा आज भाजपा में शामिल हो गये। हालांकि उनके भाजपा में शामिल होने की खबरें दो दिन पहले से ही चल रही थी।, लेकिन ऐन वक्त पर भाजपा में अंतकलह की आशंका के चलते उनकी पार्टी में ज्वाइनिंग होने पर ब्रेक लग गया। आज कुछ स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में नवीन वर्मा भाजपा के हो गये। ऐसे में विजयपथ फिल्म का एक गाना याद आता है, देर लगी आने में तुमको शुक्र है फिर भी आये तो…आइये आपका इंतेजार था। शायद भाजपा के कई चेहरे भी वर्मा के आने का इंतेजार कर रहे थे और आखिरकार आज उनको भाजपा में पाकर गदगद हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरपी सिंह ने बताया अपना 16 सूत्रीय विकास का एजेंडा

हल्द्वानी की राजनीति में नवीन चन्द्र वर्मा का भाजपा में शामिल होना निश्चित रूप से चर्चाओं का विषय बन गया है। व्यापारी नेता के रूप में उनकी पहचान और विभिन्न पार्टियों (कांग्रेस और बसपा) में उनकी पूर्व सक्रियता ने इस घ.टनाक्रम को और रोचक बना दिया है। अब उनके भाजपा में शामिल होने के बाद सवाल यह उठता है कि क्या बीेजेपी उन्हें मेयर पद के लिए टिकट देती है या नहीं। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा के अन्य दावेदारों में हलचल पैदा हो गई है। अब आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व क्या निर्णय लेता है और क्या वर्मा को पार्टी की ओर से टिकट मिलता है या नहीं। लेकिन वर्मा के बीजेपी में आने से गणित अब बीजगणित में बदल चुका है। आंकड़े उलझ चुके हैं। भाजपा मंे शामिल होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र नेगी से वन टू वन में नवीन वर्मा ने कहा वह ही मेयर पद के लिए दावेदारी करेंगे। इससे साफ होता है कि नवीन वर्मा भी टिकट चाहते है, लेकिन साफ तौर पर कह नहीं पा रहे है। फिलहाल यह तो आने वाला समय ही बतायेगा कि वर्मा का मेयर का टिकट मिलेगा या नही।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।