हल्द्वानीः निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरपी सिंह ने बताया अपना 16 सूत्रीय विकास का एजेंडा

खबर शेयर करें

Haldwani News: नगर निगम हल्द्वानी के निर्दलीय मेयर पद के प्रत्याशी और असिस्टेंट कमांडेंट आर. पी. सिंह ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं, कार्यकारिणी सदस्यों और हल्द्वानी की जनता ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में मेयर प्रत्याशी आर. पी. सिंह ने अपने चुनावी एजेंडे की जानकारी दी। उन्होंने हल्द्वानी के समग्र विकास का वादा करते हुए 16 बिंदुओं पर आधारित एक विस्तृत योजना प्रस्तुत की। यह एजेंडा शहर की प्रमुख समस्याओं का समाधान और विकास को प्राथमिकता देने के लिए तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमुआढुंगा में दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने थामा कांग्रेस का हाथ

उन्होंने कहा कि गंदगी मुक्त हल्द्वानी और बेहतर वेस्ट मैनेजमेंट, नशा मुक्त शहर का निर्माण, पॉलिथीन का पूर्णतः उन्मूलन, शहरवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल ऐप की शुरुआत, हर स्तर पर शहर का सौंदर्यीकरण, हॉट व शनि बाजार की स्थायी व्यवस्था, आवारा पशुओं की समस्या का समाधान, गलियों में सड़कों और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्थित व्यवस्था, महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों और सार्वजनिक स्थलों पर वाईफाई की योजना, विद्यालयों, पार्कों, नालों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की सुव्यवस्था, सामाजिक संगठनों के लिए सामुदायिक हॉल की उपलब्धता, शहरी समस्याओं का त्वरित समाधान, हर वर्ग और संगठन के हितों की रक्षा, स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता, ट्रैफिक और पार्किंग की ठोस व्यवस्था और हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम को भारत का शीर्ष नगर निगम बनाना का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत

इस मौके पर आर. पी. सिंह को कई सामाजिक संगठनों और समूहों का समर्थन प्राप्त हुआ, जिनमें आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, सीएपीएफ, पेंशनर संघ, डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन, योग शक्ति, सीनियर सिटिजन क्लब और आरटीआई संगठन शामिल हैं। इन संगठनों ने सिंह के नेतृत्व और विकास की दृष्टि पर भरोसा जताया। कार्यक्रम के समापन पर आर. पी. सिंह ने सभी उपस्थित लोगों और संगठनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनके नेतृत्व में हल्द्वानी एक प्रगतिशील और आदर्श शहर बनेगा। उन्होंने जनता और अपनी टीम के सहयोग से शहर के विकास की नई शुरुआत का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर उतारी आरती, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।