हल्द्वानी: पहले नवरात्र में निकली कलश यात्रा, उमड़ी लोगों की भीड़…
Haldwani News: प्रथम नवरात्र के शुभअवसर पर इंदिरापुरम फेज वन में हरीपुर नायक वार्ड नंबर 43 देवी भागवत का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे कलश यात्रा इंन्द्रपुरम से हिम्मतपुर देवी मंदिर से कलस जल भर कर छोलिया ढोल नगाड़े के साथ यात्रा निकाली गई। पूजा अर्चना के बाद व्यास कथावाचक डॉ मनोज चंद्र पांडे जी द्वारा कथा वाचन किया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग कथा का श्रवण किया और प्रसाद लिया।
प्रथम दिवस पर देवी जी के माहात्म्य पर कथावाचक जी ने बताया और मां के महिमा भगवान वासुदेव जी देवी भागवत की कथा तथा भगवती की कृपा की बहुत कथाएं का लोगों ने श्रवण किया। तथा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। भाजपा मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट ने बताया कि लोग दूर-दूर से कथा में शामिल होने आ रहे हैं।