हल्द्वानी: लॉकडाउन में यहां जुआं खेलते सात जुआंरी गिरफ्तार, मौके पर मिले 97400 रुपये
Pahad Prabhat News Haldwani: लॉकडाउन में पुलिस ने जुआं खेलते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 97400 रुपये भी बरामद किये है। पुलिस द्वारा नशा और अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे है अभियान में कोतवाली प्रभारी संजय कुमार के निर्देश में जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सूचना पर कोतवाली लालकुआं पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बेरीपड़ाव क्षेत्र में औचक छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने एक जगह बैठ कर जुआ खेल रहे लोगों की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची तो जुआं खेलने लोगों में भगदड़ मच गई।पुलिस सात लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फड़ से 97400 रुपए बरामद किए गए। पकड़े गए लोगों द्वारा जुआ खेलते समय बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था।
पुलिस द्वारा पकड़े गए सहित सभी आरोपी द्वारा हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस टीम में वाली टीम में उप निरीक्षक कमित जोशी, आरक्षी रमेश नाथ, गोविंद सिंह, किशन नाथ, आरक्षी अनिल शर्मा व एसओजी से दीपक अरोडा, त्रिलोक सिंह रौतेलाए चंदन सिंह नेगी शामिल थे।