हल्द्वानी: LBS में संविधान दिवस पर दिलाई शपथ, ऐसे किया छात्र-छात्राओं को प्रेरित…

खबर शेयर करें

HALDUCHOUR NEWS: लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में भारतीय संविधान दिवस पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उच्च शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशों में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने महाविद्यालय में संविधान की शपथ दिलाते हुए छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों को जीवन में अपनाने और संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप आचरण करने के लिए प्रेरित किया।

कैम्पस एम्बेसडर डॉ.गीता तिवारी ने भारतीय संविधान की रूप रेखा,अधिकारों और संविधान में मतदान के अधिकार के महत्व एवं 30 नवंबर तक मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए जागरूक किया। डॉ.मनीषा कड़ाकोटी ने संवैधानिक मूल्यों और नैतिक मूल्यों से छात्र-छात्राओं को आत्मसात कराया। डॉ. हेम चन्द्र ने भारतीय संविधान के निर्माण, लेखन, गठन एवं अनुसूचियों, अनुच्छेदों और भागों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी-धामी भी करेंगे निकाय चुनाव में प्रचार

संगोष्ठी में विजय सामंत, नेहा जोशी, तनुजा आर्या, प्रियंका दानू, कमल जोशी, खजान चंद्र आर्य, जया पांडे आदि ने भारतीय संविधान पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत करते हुए संविधान के अनुरूप आचरण करने की शपथ ली। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों और छात्र-छात्राओं के प्रति आभार एवं धन्यवाद कैंपस एम्बेसडर डॉ. गीता तिवारी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ.राजेन्द्र कुमार सनवाल, प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेला, डॉ.हेमलता गोस्वामी, डॉ.भगवती देवी, डॉ.मंजू जोशी, डॉ.वसुंधरा लसपाल, भुवन चन्द्र सनवाल एवं कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राएं और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के द्वारा किया गया। प्राचार्य ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को संविधान की शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।