हल्द्वानी: चंडीगढ़ नगर निगम में आप की जीत पर मना जश्न, हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई…
Haldwani News: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। इसके बाद दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के कालाढूंगी सर्किल प्रभारी संजय कश्यप ने जीतपुर नेगी स्थित अपने कार्यालय में मिष्ठान वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई। सर्किल प्रभारी संजय कश्यप ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। लोग दिल्ली जैसा विकास अन्य राज्यों में भी देखना चाहते हैं, इसी का नतीजा है कि आज नगर निगम चंडीगढ़ के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कई सीटों पर अपनी दमदार जीत दर्ज की।
इस दौरान क्रांतिकारी सूरज कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार, अमरदीप, गौरव कश्यप, तरुण कश्यप, यशपाल आर्य, जीवन राम, गौरव मौर्य, कार्तिक नंदलाल, मुकेश मौर्य, कमल कुमार, सोनू माहेश्वरी, संजीव कुमार, राजीव कुमार, कृष्णा साहू, प्रियांशु आदि मौजूद रहे।