हल्द्वानी: गौलापार में भीषण सडक़ हादसा तीन की मौत, दो घायल…
HALDWNI ACCIDENT NEWS: गौलापार के कुंवरपुर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमे एक कार पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार पास की दुकान में जा घुसी, एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार में पांच लोग सवार थे, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस और 108 मौके पर पहुंची। जहां तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मृतकों की जानकारी जुटाई जा रही है।