हल्द्वानी: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने मनाया स्थापना दिवस

खबर शेयर करें

Haldwani News: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी परिसर में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का 14वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में निदेशक डॉ. मनीष कुमार बिष्ट और डीन एकेडमिक्स डॉ. एमसी लोहानी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

इस शुभ अवसर पर परिसर के गौरवशाली इतिहास को एक भावपूर्ण वीडियो के माध्यम से दर्शाया गया। वीडियो में संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों को संक्षिप्त में दिखाया गया, जिसने उपस्थितजनों को गर्व से भर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः प्राइवेट अस्पताल से अचानक लापता हुई नर्स, शौचालय में मिला शव

इसके बाद निदेशक और डीन एकेडमिक्स ने अपने संबोधन में संस्थान के अतीत के बारे में रोचक किस्से साझा किए, जिसने उपस्थित लोगों को पुरानी यादों में डुबो दिया और परिसर के विकास की कहानी को एक नए नजरिए से समझने का अवसर प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः रूद्रपुर में भाजपा नेता ने बीच सड़क पर जड़े दारोगा को थप्पड़, वीडियो वायरल

कार्यक्रम में संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षक और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। उनके समर्पण और कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में हल्द्वानी परिसर के शिक्षकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गए। इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में एक नई ऊर्जा का संचार किया और उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- सीएम धामी ने किया संस्कृत शिक्षा से जुड़े हुए 261 छात्र-छात्राओं को सम्मानित

कार्यक्रम का समापन केक कटिंग सेरेमनी और लंच के साथ हुआ। जिसके बाद सभी ने भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लिया।

Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।