हल्द्वानीः लो जी, दवाई की दुकान के बाहर पिलाई जा रही थी दारू, पहुंच गये सिटी मजिस्ट्रेट

खबर शेयर करें

Haldwani News: जिलाधिकारी के निर्देश पर महिला बाल विकास सुरक्षा समिति द्वारा विभिन्न विद्यालयों में चलाई जा रही जन जागरूकता अभियान में छात्राओं द्वारा कई स्थानों पर असुरक्षा और भय होने की शिकायत किए जाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट Ap बाजपेई और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने टीम सहित शहर के कई स्थानों पर छापेमारी की।

सिटी मजिस्ट्रेट ने कमलुवागांजा रोड में रिलायंस मॉल के पीछे आम के बाग में छापेमारी की इस दौरान आसपास के लोगों से भी बातचीत की अक्सर यहां अनैतिक गतिविधियों की शिकायत के बाद प्रशासन ने स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि होने पर 112 नंबर पर जानकारी देने की अपील की है। साथ ही SHO मुखानी संबंधित प्लॉट मालिक से संपर्क कर प्लॉट में तरवाडकर सुरक्षित करने के निर्देश दिए, सिटी मजिस्ट्रेट इसके पश्चात मुखानी के पास पहुंचे जहां दवाई की दुकान के ठीक बाहर ठेले में शराब पिलाई जा रही थी। मौके पर ही सिटी मजिस्ट्रेट ने शराब पिलाने वाले ठेला स्वामी शराब पीने वाले व्यक्ति को पुलिस हिरासत में भेजा और नगर निगम द्वारा उक्त ठेले को जप्त किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई ने बताया कि महिला सुरक्षा के मध्य नजर जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न स्थानों व सार्वजनिक स्थलों और स्कूलों में चलाई जा रही जन जागरूकता अभियान के बीच समिति के सामने आ रही शिकायतों के अनुरूप सभी एकांत अंधेरी व संदिग्ध गतिविधि वाले स्थलों का लगातार छापेमारी का निरीक्षण किया जा रहा है। और यह निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।