हल्द्वानी: DPS में किंडर गार्डन वार्षिकोत्सव की मची धूम, शानदार प्रस्तुतियों से बच्चों ने बांधा संमा…
Haldwani News: पब्लिक स्कूल हल्द्वानी की किंडर गार्डन शाखा का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मुख्य अतिथि एवं ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर गीतिका जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं डीपीएस हल्द्वानी की डायरेक्टर श्रेयल अग्रवाल उपस्थित रहे।
विद्यावाहिनी- रिवर ऑफ नॉलेज थीम के साथ बच्चों ने, उनके द्वारा जो कुछ भी विद्यालय में सीखा जा रहा है। उसकी एक झलक के रूप में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसको सभी अभिभावकों द्वारा सराहा गया। बच्चों के साथ ही अभिभावकों ने भी मंत्रमुग्ध होते हुए,एक सुन्दर प्रस्तुति दी जो कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही ।