हल्द्वानी: जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि…

खबर शेयर करें

Haldwani News: नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया,अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, एसपी सिटी हरबंश सिंह के साथ ही पूर्व सैनिक अधिकारियों ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में जिले के शहीद हुए सैनिकों को पुष्प एवं पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीदों की वीरांगनाओं व युद्ध में शामिल सैनिकों को शाल उडाकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया ने कहा कि अत्यन्त गर्व महसूस हो रहा है कि आज के दिन वर्ष 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के साथ 14 दिनों के भीषण युद्व के बाद विजय हासिल की। इस युद्व में पूर्व पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) को पाक सेना की चुगंल से मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि सैनिक हमारी शान हैं। उत्तराखण्ड सैनिकों की वीरभूमि है, इनकी शहादत हमेशा स्मरणीय रहेगी। उन्होनें कहा कि हमारा दायित्व है कि सैनिकों का सम्मान करते हुए उन्हें उनके हक के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से साथ करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पौड़ी बस हादसे के बाद अस्पताल में आयी शिकायत, एक्शन में सीएम

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुबोध शुक्ल ने बताया कि विजय दिवस भारत पाकिस्तान के बीच बांग्लादेश के उदय के लिए 3 दिसम्बर, 1971 से 16 दिसम्बर, 1971 के बीच लड़ा गया। विजय दिवस कार्यक्रम में शहीदों की वीरांगनाओं में गोविन्दी देवी, नन्दी देवी, माधवी देवी एवं सरस्वती देवी के साथ ही किशन सिह, खिलानन्द, मोहन सिह, जीबी जोशी, जे.सी.खिलानन्द, सुरेश भटट, केएस बिष्ट, कर्नल सेनि. मनोहर सिह चौहान, शेरसिह, को भी शाल उठाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मेजर जनरल एवीएसएम सेनि आईएस बोरा,कर्नल मेजर सेनि. कुवर सिह, कर्नल सेनि डीएस बिष्ट, सुबेदार मेजर सेनि खिलानन्द, कैप्टन सेनि डीएस खर्कवाल, शमशेर सिह कार्की, गोपाल सिह रजवार, एसएस रौतेला सहित पूर्व सैनिकों, प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीदों सैनिकों के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजली दी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।