हल्द्वानी: कालाढूंगी विधानसभा से जिपं उपाध्यक्ष दरम्वाल ने ठोकी दावेदारी, मिला सैकड़ों जनप्रतिनिधयों का समर्थन…

HALDWANI NEWS: विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। ऐसे में कालाढूंगी सीट से नैनीताल जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल दावेदारी की है। जिसके बाद हलचल मच गई है। आज एक पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल ने कहा कि वह पिछले 25 सालों से पार्टी से जुडक़र जनता से सेवा कर रहे है। अब उन्हें भी मौका मिलना चाहिए। दरम्वाल के मैदान में कूदने की खास बात यह है कि उन्हें बीडीसी व ग्राम प्रधानों से लेकर उनके हजारों समर्थकों का साथ मिला है।
मिला सैकड़ों जनप्रतिनिधियों का समर्थन
आज पत्रकार वार्ता में क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतिनिधि उनके पक्ष में दिखे। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल ने कहा कि जिस तरह से उन्हें जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिला है। उन्हें उम्मीद है कि अगर उन्हें टिकट मिला तो उनकी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने पार्टी फोरम से अपनी दावेदारी को लेकर शीर्ष नेताओं से बातचीत की है। वह लिखित रूप में भी पार्टी को अपनी दावेदारी को लेकर अवगत कराएंगे। इस मौके पर पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने कहा कि कालाढूंगी विधानसभा से जिसको भी टिकट मिले, सभी पार्टी के कार्यकर्ता एक साथ होकर चुनाव लड़ेंगे।


दरम्वाल सबसे मजबूत दावेदार
बता दें कि आनंद सिंह दरम्वाल कालाढूंगी क्षेत्र से पंचायती चुनाव में कई सालों से विभिन्न पदों पर चुनाव जीतते आ रहे हैं और कालाढूंगी विधानसभा से हमेशा जनता ने उनका समर्थन किया है। दरम्वाल हर व्यक्ति के सुख-दुख में सहयोग करते है। इसी का नतीजा है कि वर्ष 2020 में हुए पंचायत चुनावों में उन्हें निर्विरोध जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुना गया। ऐसे में उनकी दावेदारी के बाद छोटे से लेकर बड़ा जनप्रतिनिधि उनके पक्ष में खड़ा हो चुका है। कालाढूंगी सीट पर आनंद दरम्वाल के मजबूत दावेदार के रूप में खड़े है।
इन्होंने दिया समर्थन
इस दौरान पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, पवन भंडारी, संदीप मेहरा, हेमा देवी, हरीश बिष्ट, दीपा दरम्वाल, मनीष आर्या, दीपादेवी, विरेन्द्र सिंह परगाई, जगदीश कुल्याल, पंकज कुन्जवाल, हरीश सिंह नेगी, गोपाल गंगोला, सुरेश तिवारी, भुवन चन्द्र आर्या, त्रिलोक सिंह निगल्यिा, लक्ष्मण सिंह लमगडिय़ा, यशपाल आर्या, प्रमोद तोलिया पार्षद नगर निगम हल्द्वानी, विक्रम नेगी, कैप्टन महेश ज्याला, सुबेदार, डीएस नेगी, हरीश ज्याला, कैप्टन नारायण दत्त पाण्डे, चन्द्र प्रकाश तिवारी, विरेन्द्र बिष्ट, दीपू नेगी, विक्रम सिंह रावत, एड. पकंज किरौला,किशन बजवाल, विरेन्द्र प्रताप सिंह, जगदीश पडियार, शंकर सिंह दरम्वाल, हरीश सिंह दरम्वाल, श्याम शाही, कुंदन भाकुनी समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधायों ने अपना सहयोग दिया है।