हल्द्वानी: 10वी सीबीएसई में डीपीएस के विद्यार्थियों का दबदबा
Delhi Public School Haldwani से कक्षा X 2023-24 के आराध्य भट्ट – 98.4%, आदिति साई शर्मा – 96.2%, मैत्रेय पांडेय – 96%, संचित त्रिकोटी – 95.8% और श्लोक गुप्ता – 95% के साथ स्कूल के टॉपर्स रहे। डीपीएस प्रबंधक ने कहा कि उत्कृष्टता का सफर जारी रहेगा।