हल्द्वानीः किसना डायमंड & गोल्ड ज्वैलरी के लकी ड्रॉ में निकली ग्राहक की कार, खुशी से झूम उठा परिवार

खबर शेयर करें

Haldwani News: नैनीताल रोड स्थित किसना डायमण्ड & गोल्ड ज्वैलरी ने ईयर एंड सेल ऑफर पेश किया था। शोरूम के स्वामी संजीव जैन इस ऑफर के तहत ग्राहकों को उनके सपनों के गहनों को खरीदने का एक अनोखा अवसर प्रदान करना था। यह ऑफर न केवल हमारे ग्राहकों को आकर्षित किया बल्कि उन्हें अपने पसंदीदा गहनों को सही कीमत पर खरीदने का अवसर भी दिया। इस ऑफर के तहत प्रत्येक खरीदारी पर ग्राहकों को लकी ड्रॉ कूपन दिया गया। इससे इन्हें आकर्षक ईनाम कार और कैश जीतने का मौका दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पहाड़ से मैदान तक छाए बादल, आज बारिश के आसार

प्रथम विजेता को कार ईनाम थी, यह ऑफर पूरे देशभर के शोरूम में उपलब्ध थी, जिसमें 100 प्रथम विजेताओं को कार ईनाम में मिली। दूसरे स्थान पर रहने वाले ग्राहक को 5000 रूपये का कैश जबकि तीसरे स्थान वाले को 3000 रूपये का ईनाम दिया गया है। शनिवार को लकी ड्रॉ कूपन का किया गया। जिसमें प्रथम ने सार्थक जोशी कार जीती है। नविता अग्रवाल को दूसरा विजेता चुना गया। तीसरे विनर रहे निरूपमा बिष्ट को दिया गया। कार जीतकर ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।