हल्द्वानी: सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन, हीरा कुंवर स्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव

खबर शेयर करें

Haldwani News: गौलापार कुंवरपुर स्थित हीरा कुंवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को “अभ्युदय-01” थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट, लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़, जिला पंचायत सदस्य लीला बिष्ट एवं संध्या डालाकोटी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। इसके पश्चात कुमाऊँनी गीत, गढ़वाली नृत्य, बजरंगी डांस, देशभक्ति पर आधारित नृत्य, नशा मुक्ति (ड्रग्स) विषय पर आधारित नाट्य मंचन तथा “भारत की विविधता में एकता” पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई।

छात्र-छात्राओं ने योग एवं ताइक्वांडो में अपने कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा विगत वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया इंद्रमणि बडोनी का जन्मोत्सव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हीरा कुंवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल निरंतर शिक्षा एवं सहगामी गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। विद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता बल्कि विद्यालय और क्षेत्र का नाम भी रोशन कर रहे हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या निर्मला बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों को ऐसा वातावरण प्रदान किया जाता है जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके। छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जाता है। वहीं स्कूल प्रबंधक भास्कर बिष्ट ने कहा कि विद्यालय आधुनिक युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तकनीकी, समावेशी एवं भविष्य-केंद्रित शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- घर में मिली दो सगे भाइयों की लाश, इलाके में फैली सनसनी

कार्यक्रम में हर्षित बिष्ट, पान सिंह मेवाड़ी, अर्जुन बिष्ट, मुकेश बेलवाल सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन मानसी सुनोरी एवं सुहानी मेहरा द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।