हल्द्वानी: 17 जुलाई से होगी राजकीय महाविद्यालय गौलापार में प्रवेशार्थियों की काउंसलिंग

हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में सोमवार को महाविद्यालय के सामान्य प्रशासन, प्रवेश समिति एवं अन्य संबंधित सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ने की। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP-2020) के अंतर्गत लागू होने वाले नवीन पाठ्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रिया पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग दिनांक 17 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक महाविद्यालय परिसर में की जाएगी। काउंसलिंग कार्य महाविद्यालय के प्राध्यापक करेंगे।
पाठ्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार तय की गई:
- कोर विषय (DSC):
प्रवेशार्थियों को अपने संकाय से संबंधित तीन विषयों का चयन अनिवार्य रूप से करना होगा। ये विषय संबंधित विषय-पूल से ही चुने जाएंगे। - सामान्य ऐच्छिक विषय (GE):
कोर विषयों के अतिरिक्त किसी एक विषय का चयन किया जाएगा। प्रत्येक सेमेस्टर में इसके लिए 4 क्रेडिट निर्धारित रहेंगे। - क्षमता संवर्धन पाठ्यक्रम (AEC):
विद्यार्थी हिंदी, अंग्रेजी या संस्कृत में से किसी एक भाषा का चयन कर सकेंगे। - मूल्य योजन पाठ्यक्रम (VAC):
VAC श्रेणी में पंचतंत्र की नीतिपरक शिक्षाएं, कल्चर एवं कम्युनिकेशन, गांधी एवं शिक्षा, वैदिक विज्ञान और विवेकानंद अध्ययन जैसे विषयों को शामिल किया गया है। इस श्रेणी में कुल 4 विषयों का चयन किया गया है। - कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम (SEC):
महाविद्यालय में संचालित 15 विषयों में कुल 52 पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। - पर्यावरण पाठ्यक्रम (VAC के अंतर्गत):
यह पाठ्यक्रम B.Sc व B.Com के छात्रों के लिए प्रथम सेमेस्टर तथा B.A. के छात्रों के लिए द्वितीय सेमेस्टर में अनिवार्य रहेगा।












