हल्द्वानी: उपभोक्ताओं को रियल टाइम बिजली डेटा की सुविधा, स्मार्ट मीटर पुराने सिस्टम का एडवांस वर्जन

हल्द्वानी। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आरडीएसएस योजना के अंतर्गत स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य कुमाऊं में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। यूपीसीएल के मुख्य अभियंता के अनुसार कुमाऊं मंडल में अब तक कुल 2,23,622 स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं, जो पूरी परियोजना का 34 प्रतिशत है।
अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को दैनिक बिजली खपत का रियल टाइम डेटा, बिल से जुड़ी पारदर्शिता और ऐप के माध्यम से तत्काल समाधान जैसी आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करते हैं। यह पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर का ही उन्नत संस्करण है जिसमें मानवीय हस्तक्षेप न होने से बिलिंग की सभी समस्याएँ स्वतः समाप्त हो जाती हैं। स्मार्ट मीटर से विभाग को भी उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता की बिजली आपूर्ति करने में मदद मिल रही है।
पूर्व में सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से स्मार्ट मीटर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए यूपीसीएल द्वारा हर वितरण खंड में जागरूकता कैंप आयोजित किए गए। अधिकारियों व कर्मचारियों ने फील्ड स्तर पर रोजाना उपलब्ध रहकर उपभोक्ताओं की शंकाओं का समाधान किया।
मुख्यालय स्तर से स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बाद दिसंबर 2025 से स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन कार्य फिर से बड़े स्तर पर शुरू कर दिया गया है, जिससे उत्तराखंड के लाखों उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं। विभाग का कहना है कि उपभोक्ताओं की सुविधा और सही बिलिंग सुनिश्चित करने के लिए विशेष शिविरों के माध्यम से समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है।
















