हल्द्वानी: उपभोक्ताओं को रियल टाइम बिजली डेटा की सुविधा, स्मार्ट मीटर पुराने सिस्टम का एडवांस वर्जन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आरडीएसएस योजना के अंतर्गत स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य कुमाऊं में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। यूपीसीएल के मुख्य अभियंता के अनुसार कुमाऊं मंडल में अब तक कुल 2,23,622 स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं, जो पूरी परियोजना का 34 प्रतिशत है।

अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को दैनिक बिजली खपत का रियल टाइम डेटा, बिल से जुड़ी पारदर्शिता और ऐप के माध्यम से तत्काल समाधान जैसी आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करते हैं। यह पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर का ही उन्नत संस्करण है जिसमें मानवीय हस्तक्षेप न होने से बिलिंग की सभी समस्याएँ स्वतः समाप्त हो जाती हैं। स्मार्ट मीटर से विभाग को भी उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता की बिजली आपूर्ति करने में मदद मिल रही है।

पूर्व में सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से स्मार्ट मीटर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए यूपीसीएल द्वारा हर वितरण खंड में जागरूकता कैंप आयोजित किए गए। अधिकारियों व कर्मचारियों ने फील्ड स्तर पर रोजाना उपलब्ध रहकर उपभोक्ताओं की शंकाओं का समाधान किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बोट स्टैंड पर रफ्तार से उड़ें मुक्के, नाव चालक के घूसे से टूट गई नाक

मुख्यालय स्तर से स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बाद दिसंबर 2025 से स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन कार्य फिर से बड़े स्तर पर शुरू कर दिया गया है, जिससे उत्तराखंड के लाखों उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं। विभाग का कहना है कि उपभोक्ताओं की सुविधा और सही बिलिंग सुनिश्चित करने के लिए विशेष शिविरों के माध्यम से समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: श्री कालू सिद्धि मंदिर से चांदी का मुकुट और नकदी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।