Haldwani: उत्तराखंड में कांग्रेस नेतृत्व विहीन पार्टी : सुरेश जोशी

खबर शेयर करें

Haldwani News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर देश की जनता का विश्वास जीतने का काम किया है । पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देश की आजादी के बाद हुए समस्त आम चुनावों की तुलना में ऐतिहासिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करने जा रहे हैं ।

उन्होंने कहा भाजपा की तुलना में उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस नेतृत्व विहीन पार्टी नजर आ रही है ,उनके बड़े बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की मेहनत के सामने घुटने टेक चुके हैं वो स्वयं स्वीकार कर चुके हैं की सुस्त कांग्रेस की तुलना में चुस्त भाजपा चुनाव जीत रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की झांकी को मिला तृतीय स्थान

प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को अन्याय पत्र कहते हुए कहा देश में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस न्याय पत्र जारी कर रही है । काले कम्बल में देश के शहीदों के पार्थिव भेजने वाली कांग्रेस अग्निवीर योजना पर सवाल पूछ रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने किया जीते हुए पार्षदों का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई लाभार्थी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को मिल रहा है , जबकि कांग्रेस शासन काल में केंद्र से एक रुपया जारी होने पर जरूरतमंद तक पंद्रह पैसा पहुंचा करता था ।

पत्रकारों के द्वारा नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लडने के सवाल उन्होंने कहा मोदी जी के नाम से वोट मांगना हमारा सौभाग्य है उत्तराखंड का ग्रीन बोनस समाप्त करने वाली कांग्रेस की सरकारों की तुलना में उत्तराखंड राज्य को दो लाख करोड़ की योजनाएं देने ,केदारखंड के बाद मानसखंड के विकास की प्रधानमंत्री के इन प्रयासों के चलते उनके नाम से वोट मांगने पर हमको गर्व है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- बरेली रोड पर बाइक और ट्रक की भिड़ंत, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य में 70% मत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पड़ने वाले हैं। पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुतमत से जीत दर्ज कर रहे हैं कांग्रेस के उम्मीदवारी उनके सामने कही नही टिक रहे हैं।पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी चंदन बिष्ट , भुवन भट्ट , विनोद मेहरा , कमल पांडे , मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।