हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत ने एनसीसी ट्रेनिंग कैंप में युवाओं को दी राष्ट्रसेवा की प्रेरणा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शुक्रवार को रानीबाग स्थित एनसीसी 79 बटालियन में चल रहे ट्रेनिंग कैंप का निरीक्षण किया। इस कैंप में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ से आए एनसीसी कैडेट्स लीडरशिप कैंप का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

कैंप पहुंचने पर कमिश्नर को एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान दीपक रावत ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से संवाद किया और उन्हें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता व राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित किया।

Ad

कैडेट्स द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को जीवन में सकारात्मक सोच और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें 👉  क्यों रखा जाता है करवा चौथ का व्रत

पत्रकारों से बातचीत में कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि एनसीसी ट्रेनिंग कैंप में पहुंचकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई। उन्होंने बताया कि इस कैंप में एडवांस्ड लीडरशिप, ड्रोन तकनीक, साइबर क्राइम और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: सीएम धामी की रेल मंत्री अश्विनी से मुलाकात, रेल विकास को लेकर हुई चर्चा

उन्होंने कहा, “एनसीसी की लीडरशिप हर क्षेत्र में देखने को मिलती है। यहां के कैडेट्स भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।