हल्द्वानीः शुभनाद संगीत विद्यालय में हुआ शास्त्रीय संगीत व उपशास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम
Haldwani News: रविवार को शुभनाद संगीत विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर शास्त्रीय संगीत व उपशास्त्रीय संगीत का आयोजन किया गया। सबसे पहले मां सरस्वती का पूजन व उन्हें स्नान कराकर मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त कर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा मेघा कुमारी ने किया व विद्यालय के बालक बालिकाओं ने राग बिहाग में छोटा ख्याल व मां सरस्वती का भजन प्रस्तुत किया। उसके बाद विद्यालय के छात्र भावेश पांडे ने राग ललित में विलंबित ख्याल व द्रुत ख्याल गा कर भजन से अपने गायन की प्रस्तुति दी। तबले में महेश चंद्र व हारमोनियम में विद्यालय के संस्थापक पंकज आर्य ने संगत दी।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा राग हंसध्वनी में मनमोहक प्रस्तुति रही। स्वास्तिका जोशी ने वायलिन में राग बागेश्री सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुद्ध किया। बक्शीश कौर ने राग अल्हैया बिलावल में छोटा ख्याल व राग जैतश्री में शबद गा कर सुंदर प्रस्तुति दी। श्री राजेंद्र कोठारी ने कुमाऊनी बैठकी होली गा कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं कृतिका, गुंजन, वेदश्री, मधुसूदन, तरुण आदि मौजूद रहे।