Haldwani: चिप्स व चॉकलेट वाला बिस्किट खाया, हल्द्वानी में होश आया, पैसे व सामान गायब

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दिल्ली से हल्द्वानी लौट रहे यात्री के साथ रोडवेज बस में जहरखुरानी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। अज्ञात युवकों ने यात्री को बेहोश कर उसका लैपटॉप, जरूरी दस्तावेज और एटीएम कार्ड लूट लिया। बाद में बैंक खाते से रुपये भी निकाल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आवास विकास निवासी सुमित यादव, जो प्राइवेट नौकरी करता है, 29 अगस्त की देर रात करीब 2.30 बजे दिल्ली से हल्द्वानी डिपो की बस में सवार हुआ। इसी दौरान दो युवक भी बस में चढ़े। नोएडा सेक्टर-62 का मेन चौराहा पार करने के बाद युवकों ने सुमित को चिप्स व चॉकलेट वाला बिस्किट खाने को दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया।

अगले दिन जब बस हल्द्वानी पहुंची तो सुमित होश में आया और देखा कि उसका पर्स गायब है। पर्स में एटीएम कार्ड, नेट डिवाइस, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आरसी और 1500 रुपये नकदी रखी थी। रोडवेज के परिचालक ने बताया कि दोनों युवक मुरादाबाद का टिकट लेकर चढ़े थे लेकिन गजरौला में उतर गए और बहाना बनाया कि उन्हें वापस लौटना है। पुलिस को शक है कि इस वारदात को जहरखुरानी गिरोह ने अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।