Haldwani: चिप्स व चॉकलेट वाला बिस्किट खाया, हल्द्वानी में होश आया, पैसे व सामान गायब

हल्द्वानी। दिल्ली से हल्द्वानी लौट रहे यात्री के साथ रोडवेज बस में जहरखुरानी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। अज्ञात युवकों ने यात्री को बेहोश कर उसका लैपटॉप, जरूरी दस्तावेज और एटीएम कार्ड लूट लिया। बाद में बैंक खाते से रुपये भी निकाल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आवास विकास निवासी सुमित यादव, जो प्राइवेट नौकरी करता है, 29 अगस्त की देर रात करीब 2.30 बजे दिल्ली से हल्द्वानी डिपो की बस में सवार हुआ। इसी दौरान दो युवक भी बस में चढ़े। नोएडा सेक्टर-62 का मेन चौराहा पार करने के बाद युवकों ने सुमित को चिप्स व चॉकलेट वाला बिस्किट खाने को दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया।
अगले दिन जब बस हल्द्वानी पहुंची तो सुमित होश में आया और देखा कि उसका पर्स गायब है। पर्स में एटीएम कार्ड, नेट डिवाइस, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आरसी और 1500 रुपये नकदी रखी थी। रोडवेज के परिचालक ने बताया कि दोनों युवक मुरादाबाद का टिकट लेकर चढ़े थे लेकिन गजरौला में उतर गए और बहाना बनाया कि उन्हें वापस लौटना है। पुलिस को शक है कि इस वारदात को जहरखुरानी गिरोह ने अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।