हल्द्वानी: गुरू द्रोणा पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया आजादी का जश्न…
Haldwani News: रामपुर रोड स्थित गुरू द्रोणा पब्लिक स्कूल में आजादी का जश्न बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुबह से ही बच्चों में जोश और उत्साह देखने को मिला। हाथों में तिरंगे लिए छोटे-छोटे बच्चे देशभक्ति में रंग में रंग गये। नन्हें बच्चों द्वारा फैन्सी ड्रेस पहनकर नारे लगाये गये। साथ ही स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम मची। बच्चों ने डांस और देशभक्ति गीतों से खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर सुंदर सिंह बोरा ने बच्चों को देश में आजादी में अपना बलिदान देने वालों वीरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से देश के वीरों ने भारत मां को आजाद करने के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी। सभी बच्चों ने एक स्वर में भारत माता की जय हिन्दुस्तान अमर रहे के नारें लगाये। इस मौके पर स्कूल को पूरा स्टाफ मौजूद रहा।