हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में रोशन कप्तान तो कशिश बनी उप कप्तान

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में को विद्यालय छात्र परिषद का शपथ विधि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। यह एक महत्वपूर्ण अवसर था, जब छात्र छात्राओं को दायित्वों के निर्वहन और नेतृत्व की कमान सौंपी गई। स्कूल कप्तान के रूप में रोशन अधिकारी और कशिश उपाध्याय को उप कप्तान के रूप में चुना गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी 38 वें राष्ट्रीय खेल अपडेट: फुटबॉल में तमिलनाडु ने सिक्किम को 6-0 से रौंदा

इस अवसर पर शौर्य चक्र एवं सेना मेडल से सम्मानित कर्नल सुरेश जोशी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अपने विद्यार्थी जीवन का स्मरण करते हुए स्कूल प्रबंधन की सराहना की और नैतिक मूल्यों व दायित्व निर्वहन पर जोर दिया l साथ ही विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता, उप प्रधानाचार्य कृष्णन रावत, प्रबंधक हिम्मत सिंह भैसोडा, शिक्षिका ज्योति भंडारी, काजल नेगी समस्त स्टाफ मौजूद रहे l

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।