हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-पुलिस ने बरामद किये 206 खोए मोबाइल, लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

खबर शेयर करें

नैनीताल। नव वर्ष के अवसर पर नैनीताल पुलिस ने आमजन को बड़ी सौगात दी है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन में जिले के 206 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस लौटाए गए। बरामद किए गए मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 33 लाख 46 हजार 200 रुपये आंकी गई है, जिससे फरियादियों के चेहरों पर खुशी लौट आई।

माह नवंबर से दिसंबर के बीच नैनीताल पुलिस मोबाइल ऐप और भारत सरकार के CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न ब्रांड के मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने मामले का संज्ञान लेते हुए जनपद स्तर पर गठित मोबाइल ऐप सेल को मोबाइल फोन बरामद करने के सख्त निर्देश दिए।

Ad Ad

साइबर सेल निरीक्षक गणेश सिंह मनोला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शिकायतकर्ताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए IMEI नंबरों के आधार पर CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल फोन ट्रेस किए।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:(बड़ी खबर)-पहाड़पानी के बाद ओखलकांडा में गुलदार का आतंक, महिला को बनाया निवाला

कड़ी मेहनत और तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से कुल 206 मोबाइल फोन बरामद किए। इसके बाद सभी मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में बड़ा हादसा: विष्णुगाड-पीपलकोटी परियोजना में दो लोको ट्रेनों की टक्कर, 60 घायल

अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर सभी फरियादियों ने खुशी जाहिर की और एसएसपी नैनीताल सहित पूरी पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। मोबाइल फोन में आईफोन – 02, सैमसंग – 25, ओप्पो – 42, वन प्लस – 14, रेडमी/रियलमी – 42, वीवो – 43, पोको – 08, अन्य – 30 है। जिनकी अनुमानित कीमत ₹33,46,200 है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।