हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- दरोगा के सिर पर मारी पानी बोतल, होमगार्ड को पीटा, देघाट के चार बदमाश गिरफ्तार

खबर शेयर करें

नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने घटना को अक्षम्य बताते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोर विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को चौकी प्रभारी ज्योलिकोट उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा द्वारा ज्योलिकोट बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान होटल जिप्सी रेस्टोरेंट में पर्यटकों और होटल स्टाफ के बीच खाने के बिल को लेकर विवाद होने की सूचना मिली। सूचना पर उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराने का प्रयास किया।

इसी दौरान चार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम के साथ गाली-गलौच की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि जानलेवा नीयत से आधी भरी पानी की बोतल (मिल्टन) से उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा के सिर पर दो बार वार किया गया, वहीं एक होमगार्ड जवान के साथ भी मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पहाड़ में इस गांव का बड़ा फैसला, शराब परोसी तो लगेगा 51 हजार का जुर्माना

घटना की सूचना तत्काल थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई। SSP नैनीताल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उप निरीक्षक सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में अतिरिक्त बल को मौके पर रवाना किया गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों दीप चंद्र पुत्र पूरन चंद्र निवासी मल्ला मटेला, थाना देघाट, अल्मोड़ा, मनोज पुत्र पूरन चंद्र निवासी मल्ला मटेला, थाना देघाट, अल्मोड़ा, त्रिभुवन शर्मा पुत्र पूरन शर्मा निवासी मल्ला मटेला, थाना देघाट, अल्मोड़ा, प्रवीण चन्द मंसत पुत्र पूरन चन्द मंसत निवासी ग्राम खस्ता, थाना सल्ट को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी ने खेल प्रतिभाओं को दिया प्रोत्साहन

इस संबंध में थाना तल्लीताल में मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मनोज नयाल द्वारा स्वयं विवेचना करते हुए साक्ष्य संकलन के आधार पर चारों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने स्पष्ट किया कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।