हल्द्वानीः (भीमताल बस हादसा)-एम्स ऋषिकेश से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ
घायलों के बेहतर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश से डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ भी बुलाया
Haldwani News: जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को डीसीआर से प्राप्त सूचना के अनुसार भीमताल-हल्द्वानी मोटरमार्ग में आमडाली के समीप 01 रोड़वेज बस संख्या यू0 के0-07 पी.ए. 2822 जोकि पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी, के सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। वाहन चालक द्वारा अन्य वाहन को पास देने के दौरान वाहन अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना होना ज्ञात हुआ है। परिचालन केन्द्र द्वारा राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों, एस०डी०आर०एफ० टीम प्रभारी, राजभवन एवं खैरना एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, नैनीताल को घटना के बारे में अवगत कराते हुए राहत व बचाव दलों एवं चिकित्सकीय टीमों व एम्बुलेस को घटना पर रवाना होने हेतु सूचित किया गया। स्थल पर थाना पुलिस-भीमताल, भवाली, काठगोदाम से पुलिस बल, प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम, फायर नियंत्रण विभाग-नैनीताल, भीमताल व हल्द्वानी एवं एसडीआरएफ की टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान प्रारम्भ किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घटना स्थल पर 04, 108 एम्बुलेंस एवं 15 निजी एम्बुलेन्सों को हल्द्वानी से एवं 01 एम्बुलेन्स सीएचसी भीमताल मय मैडिकल टीम के साथ रवाना किया गया।
सूचना के अनुसार उक्त रोड़वेज बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही थी। बस में कुल 29 यात्री सवार थे। उक्त दुर्घटना में दुर्घटनास्थल पर ही 04 व्यक्तियों की मृत्यु होने एवं 24 गम्भीर घायलों को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सी.एच.सी. भीमताल के 05 चिकित्सकों द्वारा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के उपरान्त एम्बुलेन्स के माध्यम से हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल एवं 01 गम्भीर घायल को कृष्णा चिकित्सालय में एडमिट किया गया है। मृतकों में 01 बच्चा उम्र 12 वर्ष लगभाग, एक महिला उम्र 40-45 वर्ष, तथा 02 पुरुष उम्र क्रमशः 45 एवं 60 वर्ष लगभग है। सी.एच.सी., भीमताल में अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी, नैनीताल के पर्यवेक्षण में घायलों को उपचारित एवं रेफर किया गया। नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी द्वारा सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती घायलों के उपचार हेतु समन्वय किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के अनुसार कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भीमताल बस हादसे में घायल यात्रियों का हाल-चाल जानते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य और MS को सभी घायलों का प्राथमिकता के आधार पर उपचार करने के निर्देश दिए। बताया कि एम्स के एक डॉक्टर और दो नर्सिंग स्टाफ भी हल्द्वानी आ गया है जो की घायलों के उपचार में मदद करेगा। कमिश्नर दीपक रावत ने बताया ऋषिकेश एम्स के ट्रामा सेंटर से एक एक्सपर्ट डॉक्टर को भी हल्द्वानी भेजा गया है। बेहतर सुविधा देने की अगर जरूरत पड़े तो उनकी मदद ली जाएगी या हायर सेंटर भी रेफर किया जाएगा।