हल्द्वानीः ग्राफिक एरा हिल में कुमाऊं के स्कूलों की क्विज प्रतियोगिता, भारतीयम इंटरनेशनल ने मारी बाजी
Haldwani news: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी ने कुमाऊं भर के कक्षा 11 और 12 के छात्रों को एक साथ लाने वाली रोमांचक क्विज प्रतियोगिता ब्रेन वेव 2.0 का हाल ही में आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कुमाऊं के सभी जिलों के विद्यालयों ने भाग लिया। प्रारंभिक दौर में लगभग 100 विद्यालयों ने भाग लिया था, जिसके बाद लगभग 50 विद्यालय अगले दौर के लिए कैंपस आए।
पूरे प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने योग्य था। कैंपस में इन विद्यालयों के बीच पहले दो राउंड्स में लिखित प्रतियोगिता हुई। इनमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, विज्ञान, गणित, इतिहास और अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इन दो राउंड्स के बाद अंतिम राउंड के लिए आठ टीमों का चयन किया गया और उन्होंने एक गहन बज़र राउंड में भाग लिया। जहां हर टीम ने शानदार तरीके से अपनी कौशल का प्रदर्शन किया। लगभग दो घंटे सवाल और जवाबों के बीच चले फाइनल राउंड के बाद विजयी होकर भारतीयम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (देवांश प्रताप सिंह, निष्का तोमर) ने 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि हासिल की, वहीं स्वास्थ्यन विद्यालय (आयुष कार्की, अथर्व सिंह बिष्ट) दूसरे स्थान पर रहा और 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि जीती, जबकि तीसरे स्थान पर बीरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल (शुभम गहतोड़ी, वंश पांडेरहा) और उन्होंने 15 हजार रुपये की पुरस्कार राशि जीती।
वहीं चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल, हल्दूचौड़ ( अभिनव पंत, मयंक ततरारी) और कोलंबस पब्लिक स्कूल (नमन सिंह, सचिन सिंह), रुद्रपुर को सांत्वना पुरूस्कार दिए गए।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष कुमार बिष्ट ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हम ब्रेन वेव 2.0 जैसे आयोजनों के माध्यम से प्रतिभाशाली छात्रों को मंच प्रदान कर पा रहे हैं। यह प्रतियोगिता न केवल उनके ज्ञान और कौशल का परीक्षण करती है, बल्कि उन्हें एक-दूसरे के साथ सहयोग करने और प्रतिस्पर्धा करने का अवसर भी प्रदान करती है। वहीं डीन एकेडमिक्स डॉ. एमसी लोहनी ने कहा कि ब्रेन वेव 2.0 का आयोजन छात्रों को उनके शैक्षिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किया गया। यह प्रतियोगिता न केवल उनके बौद्धिक क्षमता का परीक्षण करती है, बल्कि उन्हें टीम वर्क, नेतृत्व और समस्या समाधान कौशल विकसित करने का अवसर भी प्रदान करती है।
यह प्रतियोगिता कुमाऊं क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए एक यादगार अनुभव रही। इस पूरे प्रतियोगिता का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिनव चंदेल ने किया वहीं मंच संचालन सुगंधा जोशी द्वारा किया गया। इस मौके पर वहां डारेक्टर भीमताल कैंपस ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी कर्नल अनिल कुमार नायर, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम पंतोला समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।