हल्द्वानी: रोडवेज स्टेशन पर हुई आंचल मिल्क बूथ की शुरुआत, मिलेंगे ये खास उत्पाद…

खबर शेयर करें

Haldwani News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री दुग्ध विकास सौरभ बहुगुणा के दिशा निर्देशन पर अध्यक्ष मुकेश बोरा के अथक प्रयासों से आंचल मिल्क बूथ के भव्य शुभारंभ रोडवेज बस स्टेशन में मुख्य अतिथि विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश, विशिष्ट अतिथि महापौर डा.जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रताप बिष्ट द्वारा किया गया। आगे पढ़िए…

आंचल आज से प्रदेश भर में कई जगह मिल्क बूथ की शुरुआत की है, जिसमें लोगों को आइसक्रीम, लस्सी, दही, दूध और बच्चों के लिए दूध भी मिलेगा। आज हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर आंचल दूध का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आज इन जिलों में हल्की बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि डेरी का हमारे जीवन का बड़ा महत्व है, डेयरी उत्पाद हजारों लोगों की आय का साधन है। नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ लालकुआं क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कदम काफी सराहनीय है।

वही मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि दूध का हमारे जीवन कई तरह के उत्पाद बाजार में पेश किए हैं, जिसमें दूध, दही, घी, मक्खन, लस्सी, आइसक्रीम जैसे उत्पाद पूरे प्रदेश भर में छाए हुए हैं। आंचल अब मिल्क बूथ की स्थापना कर रहा है। यह एक बेहतर कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः शुभनाद संगीत विद्यालय में हुआ शास्त्रीय संगीत व उपशास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम

वही नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ लालकुआं के अध्यक्ष मुकेश बोरा का कहना है कि आंचल लगातार अपने काम में इजाफा कर रहा है। आज आंचल ने हाल ही में दूध के दाम घटाए हैं। वही आंचल लस्सी, दूध, दही, मक्खन, आइसक्रीम जैसे उत्पाद बेच रहा है। उन्होंने कहा कि मिल्क बूथ का खासकर यह है कि अब लोग अगर यात्रा कर रहे हैं और उन्हें बच्चों के दूध की जरूरत है, तो वह यहां से दूध खरीद सकेंगे। जिससे यात्रा करने में हो रही परेशानी से भी बचा जा सकेगा। कहा कि आंचल लगातार आगे बढ़ रहा है। इस कदम की लोगों ने जमकर सराहना की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः एक्शन में बिजली विभाग,10 हजार से अधिक है बिल का बकाया तो कटेगा कनेक्शन

इस मौके पर रंजन बरगली, नवीन भट्ट, जिलाध्यक्ष कांग्रेस राहुल छिमवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, पार्षद तन्मय रावत, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष से कार्तिक हरबोला,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगमोहन बगड़वाल, महेश शर्मा, सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह , प्रभारी प्रशासन डॉ कुमार अजीत, डॉ. एच एस कुटौला, प्रभारी वित्त उमेश पठालनी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी पी एंड आई मोहन जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता दीपू असगोला, राजू बोरा सहित आंचल परिवार सदस्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।