हल्द्वानी: संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला ऑटो चालक का शव

हल्द्वानी। उजालानगर क्षेत्र में रविवार सुबह कोटाबाग निवासी 52 वर्षीय ऑटो चालक धर्मेंद्र पाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में किराए के कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
परिजनों के मुताबिक धर्मेंद्र का किराए पर लिया गया ऑटो कुछ दिन पहले सीज हो गया था। ऑटो मालिक द्वारा वाहन छुड़ाने के लिए लगातार दबाव बनाए जाने से वह मानसिक तनाव में था। परिजनों ने आशंका जताई कि इसी दबाव से परेशान होकर धर्मेंद्र ने आत्महत्या कर ली।
सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र की पत्नी का करीब ढाई साल पहले निधन हो चुका है। उसके तीन बेटियां और एक बेटा है। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।















