हल्द्वानीः भीमताल बस हादसा में चारों मृतक पिथौरागढ़ के निवासी, मृतकों में 6 साल का बालक भी शामिल
Bhimtal Accident News: भीमताल क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 26 यात्री घायल हो गए, जबकि 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और राहत-बचाव दल को मौके पर भेजा। पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से तेजी से रेस्क्यू कार्य शुरू किया और 26 घायलों को सुरक्षित निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने इस आपदा में स्थानीय नागरिकों के साहसिक सहयोग और पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की।इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन और पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
मृतकों की सूची:
- गंगा धामी (48 वर्ष), पत्नी खड़क सिंह, निवासी खेला धारचूला।
- खड़क सिंह (55 वर्ष), पुत्र जय सिंह, निवासी खेला धारचूला।
- सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू (58 वर्ष), पुत्र ललित सिंह धर्मसत्तू, निवासी ग्राम टिमटिया, तेजम, पिथौरागढ़।
- दक्ष पंत (6 वर्ष), पुत्र विनोद पंत, निवासी ग्राम सिमाइल, बेरीनाग, हाल निवासी पिथौरागढ़।