हल्द्वानीः भीमताल बस हादसा में चारों मृतक पिथौरागढ़ के निवासी, मृतकों में 6 साल का बालक भी शामिल

खबर शेयर करें

Bhimtal Accident News: भीमताल क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 26 यात्री घायल हो गए, जबकि 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और राहत-बचाव दल को मौके पर भेजा। पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से तेजी से रेस्क्यू कार्य शुरू किया और 26 घायलों को सुरक्षित निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: 6 IAS अधिकारियों का बदला कार्यभार, चार सचिवों को नई जिम्मेदारियां

पुलिस ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने इस आपदा में स्थानीय नागरिकों के साहसिक सहयोग और पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की।इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन और पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

मृतकों की सूची:

  1. गंगा धामी (48 वर्ष), पत्नी खड़क सिंह, निवासी खेला धारचूला।
  2. खड़क सिंह (55 वर्ष), पुत्र जय सिंह, निवासी खेला धारचूला।
  3. सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू (58 वर्ष), पुत्र ललित सिंह धर्मसत्तू, निवासी ग्राम टिमटिया, तेजम, पिथौरागढ़।
  4. दक्ष पंत (6 वर्ष), पुत्र विनोद पंत, निवासी ग्राम सिमाइल, बेरीनाग, हाल निवासी पिथौरागढ़।
यह भी पढ़ें 👉  Breaking: उत्तराखंड में अग्निवीर के 2000 पदों पर युवाओं को मिलेगा भर्ती का सुनहरा मौका

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।