हल्द्वानी: आंचल ने कालाढूंगी क्षेत्र की सात समितियों में 82.86 लाख का बांटा बोनस

खबर शेयर करें

लालकुआं/कालाढूंगी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं की ओर से कालाढूंगी क्षेत्र की सात दुग्ध समितियों को ₹82,86,891 का बोनस वितरित किया गया। संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कोटाबाग की ब्लॉक प्रमुख मनीषा जंतवाल विशिष्ट अतिथि रहीं।

संघ के अध्यक्ष बोरा ने बताया कि बीते एक वर्ष में समितियों द्वारा किसानों से पाँच करोड़ रुपये का दूध खरीदा गया। इनमें चाँदनी चौक समिति ने ₹1.16 करोड़ और रामपुर समिति ने ₹1.25 करोड़ की खरीद कर अग्रणी स्थान प्राप्त किया।

अपने संबोधन में बोरा ने कहा कि दुग्ध संघ किसानों को साइलेज पर 75 प्रतिशत, पशु आहार, दवा, भूसा और मिनरल पर 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करा रहा है। साथ ही दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना का लाभ भी उत्पादकों को दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का किसानों के हित में दी जा रही योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर)- चमोली आपदा में घायलों को एम्स करें एयरलिफ्ट: धामी

इस अवसर पर संघ की ओर से लगभग ₹2.15 लाख की आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन शांति कोरंगा ने किया। मौके पर मार्ग प्रभारी सहायक मोहन जोशी, दिनेश चौनियाल, पर्यवेक्षक मीना रौतेला, रमेश पलड़िया, बसंती, लक्ष्मी पंत, सांसद प्रतिनिधि विक्रम जंतवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेन्द्र डिगारी समेत बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक मौजूद रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।