हल्द्वानी: नशामुक्ति के लिए नैनीताल पुलिस की शानदार पहल, ऐसे करें पेटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग…
3rd Online Painting Competition: नशामुक्त भारत पखवाड़ा के आगामी 18 जून से 24 जून 2023 तक नैनीताल पुलिस के फेसबुक पेज पर चलाया जाएगा। मादक पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ 26 जून 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 12 जून से 26 जून 2023 तक नशामुक्त भारत पखवाड़ा के रूप में जिला एवं राज्य स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के एसएसपी पंकज भट्ट ने जिले को नशा मुक्त बनाये जाने एवं युवाओं /स्कूली छात्र-छात्रओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उददेश्य से 18 जून से 24 जून तक नैनीताल पुलिस के फेसबुक पेज के माध्यम से पेटिंग प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा। आगे पढ़िए…
पेंटिंग प्रतियोगिता की शर्तें:-
1- प्रतियोगिता की Theme Drugs Awarenss के दृष्टिगत जनता को जागरूक करने पर आधारित है।
2- प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक- 18.06.2023 से किया जा रहा है, जिसकी अन्तिम तिथि 24.06.2023 तक रहेगी।
3- आपके द्वारा WhatsApp number 7895680012 / 9997154978 पर भेजी गयी पेंटिंग NainitalPolice के Facebook page पर अपलोड कर आपको Nainital police Facebook Page का Link दिया जायेगा।
4- प्रतिभागी को दिए गए Link को Like ,Comments, Share कराना होगा। जिसके प्रतिभोगियों को अलग-अलग अंक दिये जायेगें
5- Like,Comments के 03 – 03 अंक Share के 04 अंक दिये जायेंगे।
6- पेंटिंग प्रतियोगिता में सबसे अधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को विजय घोषित किया जायेगा।
7- प्रतियोगिता में 1st, 2nd, 3rd स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सम्मानित किया
जायेगा।
8- प्रतियोगिता https:// Nainital Police पर ही आयोजित करायी जा रही हैं।
9- प्रतियोगिता में कोई भी पेंटिंग ऐसा न हो जो कानून व्यवस्था का उल्लंघन करता हो।
10- प्रतिभागी ऐसी कोई पेंटिंग प्रस्तुत नहीं करेगा जो धार्मिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाती हो।
11- प्रतियोगिता में Real Id के Like ,Comments ही मान्य होंगे।
12- प्रतिभागी को अपना नाम व स्कूल का नाम देने अनिवार्य होगा।
13- यदि कोई भी प्रतिभागी उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे Competition से Disqualify कर दिया जायेगा।