हल्द्वानी: आसमान से गिरी बिजली, महिला की मौत

खबर शेयर करें

Haldwani News: बिंदुखत्ता गांव से दुखद खबर सामने आ रही है यहां रावतनगर तृतीय में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है।

रविवार की देर शाम क्षेत्र में जोरदार गरज के साथ हुई बरसात के बीच बिंदुखत्ता के रावत नगर तृतीय निवासी शंकर दत्त पंत की पत्नी डॉली पंत गौशाला में पशुओं के लिए चारा व पानी की व्यवस्था कर रही थी, इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मूर्छित हो गयी, आनन-फानन में डॉली को आस-पड़ोस के लोग एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी ले गये, जहां उपचार के दौरान डॉली ने देर रात दम तोड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतका के शव को मोर्चरी में ले जाया जा रहा था। मृतका के पति शंकर पंत ने दूरभाष पर बताया कि रविवार की शाम को उसकी गैरमौजूदगी के दौरान पत्नी जब गौशाला में पशुओं को चारा डाल रही थी तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मूर्छित हो गयी, जिसने उपचार के दौरान अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Ad

शंकर दत्त पन्त के दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. नारायण दत्त पंत थे, तथा उनके माता-पिता और बड़े भाई समेत आज पत्नी की भी 4 वर्ष के भीतर मौत हो चुकी है, मृतका की 12 वर्षीय पुत्री सीमा और 10 वर्षीय पुत्र रोहित का रो रो कर बुरा हाल है, मृतका का सोमवार की प्रातः पोस्टमार्टम किया जाएगा। इधर तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर जाकर आकाशीय बिजली गिरने की जांच करेंगे। उन्होंने महिला के निधन पर दुख व्यक्त किया। इधर मृतका के शव का सोमवार की प्रात: पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल अचानक हुई महिला की मौत से जहां उसके घर में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।