हल्द्वानीः बडोनी की जयंती पर आइडियल पब्लिक स्कूल में दिखी लोक संस्कृति की झलक
Haldwani News: जीतपुर नेगी स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड आंदोलन के अग्रदूत और उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक विरेन्द्र सिंह नेगी और प्रधानाध्यापिका उमा नेगी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया।
इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने नृत्य-नाटिका और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों को लोक संस्कृति और आंदोलनों के महत्व से परिचित कराया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सत्य और नैतिक मूल्यों पर चलने के लिए प्रेरणा प्राप्त की।
स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को किया गया स्मरण
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक विरेन्द्र सिंह नेगी ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन उत्तराखंड के विकास और यहां के लोगों के अधिकारों के लिए समर्पित था। उन्होंने सादगी और सरलता की मिसाल पेश करते हुए गांधीवादी सिद्धांतों का अनुसरण किया और उत्तराखंड आंदोलन को जन आंदोलन में परिवर्तित किया। 1994 के राज्य आंदोलन के सूत्रधार रहे बडोनी जी का योगदान हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा।
पहाड़ी व्यंजनों और लोक वेशभूषा का आकर्षण
कार्यक्रम की एक खासियत यह रही कि शिक्षकों और छात्रों ने पूरे आयोजन के दौरान कुमाऊंनी भाषा का प्रयोग किया। आज सभी बच्चों और शिक्षिकाओं के लंच में विशेष पहाड़ी व्यंजन जैसे छोले-पूरी, आलू, मडवे की रोटी, भांग की चटनी, पहाड़ी रायता और बेडू की पूरियां देखने को मिली। सभी शिक्षिकाएं पारंपरिक पहाड़ी वेशभूषा में नजर आईं। कार्यक्रम का समापन शिक्षिकाओं और छात्रों के सामूहिक गीत और नृत्य के साथ हुआ। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका उमा नेगी, शिक्षिका मंजू, नंदनी, हेमा, आशा, पूनम, ममता, मोनिका, भूपेंद्र, दीपा आर्या, रूपचंद्र, और लीला के साथ बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।