हल्द्वानी। पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 80 लाख के पेगोलिन के साथ 6 गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जीव-जन्तुओ की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। जब सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर शहर के गोरापडाव डीबेर से आगे नहर के पार शिव मंदिर के पास वन विभाग और पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर वहां संख्या UK 07-AT 8703 सफ़ेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

इस दौरान जब तलाशी ली गई तो पुलिस को गाड़ी की पिछली सीट पर जूट का कट्टा मिला। पुलिस ने कट्टा खोलकर देखा तो उसमें एक ज़िन्दा पेंगोलिन मिला।पेंगोलिन के बारे में पूछताछ करने पर यह सभी लोग माफ़ी मांगे लगे जिसके उपरांत सभी को सुबह 9 बजे हिरासत में ले लिया गया। पेंगोलिन अंतर्राष्ट्रीय कीमत लाखो में बताई जा रही है जिस सम्बन्ध में उपरोक्त अभियोक्तो के विरुद्ध वन विभाग में वन जीव अधिनियम 1972 के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया है जिनको न्यायालय के सामने पेश किया जायगा. विलुप्त प्रजाति पेंगोलिन का वज़न लगभग 26 किलो बताया जा रहा है। जिसकी अंतराष्टीय बाजार में 80 लाख कीमत है। तस्करी में इस्तेमाल हो रही स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

इस दौरान तस्करी में अजय सिंह S/O पूरन सिंह निवासी नजीबाबाद (सूर्यनगर ) दर्शन सिंह S/O धर्मसिंह नजीबाबाद किच्छा राय S/O गौर राय निवासी गौरराय पोस्ट शक्तिफोम सितारगंज अनिल कुमार S/O अमर सिंह निवासी दलपतपुर मुरादाबाद, राहुल कुमार S/O सुखबीर सिंह निवासी दलपतपुर मुरादाबाद, हरजीत सिंह S/O हरनाम सिंह निवासी मालधन रामनगर नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।