हल्द्वानी: 13 को लगेगी व्यापारी चौपाल, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत पर होगी चर्चा

हल्द्वानी। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रेस वार्ता आज रामपुर रोड स्थित हिंदू धर्मशाला में आयोजित हुई। वार्ता में आगामी 13 सितम्बर (शनिवार) को आयोजित होने जा रही व्यापारी चौपाल – स्वदेशी अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश जीवन सिंह कार्की ने बताया कि हल्द्वानी में होने वाली व्यापारी चौपाल व्यापारियों को एक साथ आने, सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी निभाने और “स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर बनो” जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक मंच है।
इस अवसर पर ‘Vocal for Local – आत्मनिर्भर भारत की शपथ’ का आह्वान होगा और हालिया GST सुधारों को लेकर व्यापारी जगत के दृष्टिकोण पर चर्चा की जाएगी।
प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी करेंगे। व्यापारी चौपाल का आयोजन रुद्राक्षी बैंक्वेट हॉल में 13 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। प्रदेश संगठन महामंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य कैंप भी लगाया जाएगा, जिसमें आई टेस्ट, हार्ट टेस्ट और फिजिशियन परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की, प्रदेश संगठन महामंत्री भूपेश बिष्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष नीरज प्रभात गर्ग, जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, प्रदेश संयोजक ठेला बेंडर संगठन प्रमोद अग्निहोत्री, जिला संगठन महामंत्री राघवेंद्र चौहान, ग्रामीण नगर अध्यक्ष अजय डंगवाल, महामंत्री भरत बगरवाल, अवध बिहारी शर्मा, प्रदेश मार्गदर्शक, प्रदेश युवा महासचिव पंकज जोशी, जिला सचिव चित्रेश जायसवाल, मातृशक्ति की प्रतिनिधि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति चौपाल एवं प्रदेश अध्यक्ष बीनू जायसवाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।