हल्द्वानीः मायके आयी थी विवाहिता, बुखार आने के बाद मौत…

खबर शेयर करें

Haldwani News: लालकुआं में वायरल बुखार से पीड़ित एक विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन उसका शव लेकर उसके ससुराल बरेली यूपी को रवाना हो गए। आगे पढ़िए…

जानकारी के अनुसार वार्ड एक लालकुआं निवासी विक्रम कश्यप की पुत्री कुमकुम कश्यप उम्र 23 वर्ष बरेली स्थित अपने ससुराल से नवरात्र पर्व के मौके पर मायके आई थी। कुमकुम का डेढ़ वर्ष पहले बरेली निवासी युवक से विवाह हुआ था। मायके में अचानक कुमकुम की तबियत खराब हो गई। इसके बाद जब उसने जांच कराई तो बुखार के साथ टाइफाइड की रिपोर्ट मिली। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-बंद हुई गौलापुल से वाहनों की आवाजाही, मौके पर पहुंची डीएम

परिजनों ने लालकुआं में ही कुमकुम का उपचार कराया लेकिन बुखार कम नहीं हुआ और गुरूवार को उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया। इस दौरान जांच कराने प्लेटलेट्स बहुत ही कम पाई गई और लगातार प्लेटलेट्स गिर जाने के चलते शनिवार दोपहर को कुमकुम ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मायके वालों ने ससुरालियों को दी। देर शाम परिजन शव लेकर उसके ससुराल के लिए रवाना हो गए। बेटी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।