हल्द्वानीः स्कूटी सवार युवतियों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, रामपुर रोड निवासी युवती की मौत, दूसरी घायल…

Haldwani News: एक ओर पूरा शहर होली खेल रहा था तो वही दूसरी ओर एक घर में होली की खुशियां मातम में बदल गई। अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीररूप से घायल हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे पढ़िये…
जानकारी के अनुसार मुखानी हीरानगर के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी घायल हो गई। मृतक की शिनाख्त रामपुर रोड निवासी हर्षिता वर्मा पुत्री संजीव वर्मा उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। वही घायल युवती लवी जोशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा दोपहर करीब 1.30 बजे के पास हुआ। जिसमें गाड़ी ने स्कूटी सवार युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी। होली के दिन युवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
