हल्द्वानीः एसएसपी ने किया थानों का वार्षिक निरीक्षण, थानाध्यक्षों को दिये ये खास निर्देश…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज एसएसपी पंकज भट्ट ने चोरगलिया और मुखानी थानों का वार्षिक निरीक्षण किया। साथ ही कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। निरीक्षण के मौके पर थानों की सलामी गार्द द्वारा अभिवादन किया गया। गार्दो का निरीक्षण किया गया। इसके बाद एसएसपी महिला सुरक्षा के लिए थानों में बनाए गए हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया। रजिस्टरों और हेल्पलाइन नंबर से समस्याओं और शिकायतों पर पुलिस ने कैसा काम किया इसके बारे में जानकारी ली। आगे पढ़िए…

एसएसपी द्वारा थानों में साफ-सफाई की व्यवस्था को भी देखा गया। थाना मुखानी में डाक कार्यालय में अभिलेखों के अच्छे व सुव्यवस्थित रख-रखाव के लिए कानि. अनूप तिवारी को पुरस्कृत करने को कहा गया। सीसीटीएनएस कक्ष में कनेक्टिविटी और ऑनलाइन की जानकारी जुटाई। साथ ही थानों के मालखने का जीपी लिस्ट से मिलान किया गया। साफ सफाई अच्छी पाई गई। एमवी एक्ट में सीज किए गए वाहनों के बारे में जानकारी देखी। लंबित वाहनों के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश भी दिए गए। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(गजब)- असली पुलिस ने पकड़ा नकली पुलिस, यूपी का रहने वाला है युवक

थानों के शस्त्रागार में आवंटित शस्त्रों और उपकरणों का परीक्षण किया गया। कर्मचारियों के मॉडर्न बैरेको और मैस को देखा। थाना प्रभारियों को गर्मियों के सीजन के चलते थाना परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा। भोजनालय में अच्छा और गुणवत्ता का भोजन व पानी की व्यवस्था, सभी विवेचकों का आदेश कक्ष लेकर लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद थानों में नियुक्त कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया तथा समस्याओं का निराकरण किया गया। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर उतारी आरती, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

उधर थाना चोरगलिया स्थानीय लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनता प्रतिनिधियों और जनता ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान लोगों ने दानीबंगर में डिवाइडर पर रोड सेफ्टी के लिए रिफ्लेक्टर, उचित पार्किंग, कच्ची शराब व स्मैक पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए सुझाव दिए गए। जिस पर एसएसपी ने उचित समाधान का जनता को आश्वासन दिया। साथ ही थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। थाना मुखानी में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किरायदार सत्यापन, अवैध शराब, यातायात बाधित करने व सड़क दुर्घटनाओं जैसे समस्याओं को हल करने की मांग उठाई जिस पर एसएसपी ने उचित समाधान का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ लालकुआं संगीता, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी, थानाध्यक्ष चोरगलिया भगवान महर, थानाध्यक्ष मुखानी रमेश बोहरा, आशुलिपिक चंद्रशेखर भट्ट, दान सिंह मेहता समेत कई के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।