हल्द्वानीः एसएसपी ने किया थानों का वार्षिक निरीक्षण, थानाध्यक्षों को दिये ये खास निर्देश…
Haldwani News: आज एसएसपी पंकज भट्ट ने चोरगलिया और मुखानी थानों का वार्षिक निरीक्षण किया। साथ ही कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। निरीक्षण के मौके पर थानों की सलामी गार्द द्वारा अभिवादन किया गया। गार्दो का निरीक्षण किया गया। इसके बाद एसएसपी महिला सुरक्षा के लिए थानों में बनाए गए हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया। रजिस्टरों और हेल्पलाइन नंबर से समस्याओं और शिकायतों पर पुलिस ने कैसा काम किया इसके बारे में जानकारी ली। आगे पढ़िए…
एसएसपी द्वारा थानों में साफ-सफाई की व्यवस्था को भी देखा गया। थाना मुखानी में डाक कार्यालय में अभिलेखों के अच्छे व सुव्यवस्थित रख-रखाव के लिए कानि. अनूप तिवारी को पुरस्कृत करने को कहा गया। सीसीटीएनएस कक्ष में कनेक्टिविटी और ऑनलाइन की जानकारी जुटाई। साथ ही थानों के मालखने का जीपी लिस्ट से मिलान किया गया। साफ सफाई अच्छी पाई गई। एमवी एक्ट में सीज किए गए वाहनों के बारे में जानकारी देखी। लंबित वाहनों के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश भी दिए गए। आगे पढ़िए…
थानों के शस्त्रागार में आवंटित शस्त्रों और उपकरणों का परीक्षण किया गया। कर्मचारियों के मॉडर्न बैरेको और मैस को देखा। थाना प्रभारियों को गर्मियों के सीजन के चलते थाना परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा। भोजनालय में अच्छा और गुणवत्ता का भोजन व पानी की व्यवस्था, सभी विवेचकों का आदेश कक्ष लेकर लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद थानों में नियुक्त कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया तथा समस्याओं का निराकरण किया गया। आगे पढ़िए…
उधर थाना चोरगलिया स्थानीय लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनता प्रतिनिधियों और जनता ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान लोगों ने दानीबंगर में डिवाइडर पर रोड सेफ्टी के लिए रिफ्लेक्टर, उचित पार्किंग, कच्ची शराब व स्मैक पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए सुझाव दिए गए। जिस पर एसएसपी ने उचित समाधान का जनता को आश्वासन दिया। साथ ही थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। थाना मुखानी में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किरायदार सत्यापन, अवैध शराब, यातायात बाधित करने व सड़क दुर्घटनाओं जैसे समस्याओं को हल करने की मांग उठाई जिस पर एसएसपी ने उचित समाधान का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ लालकुआं संगीता, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी, थानाध्यक्ष चोरगलिया भगवान महर, थानाध्यक्ष मुखानी रमेश बोहरा, आशुलिपिक चंद्रशेखर भट्ट, दान सिंह मेहता समेत कई के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।