हल्द्वानीः MBPG काॅलेज हाई वाॅल्टेज ड्रामा खत्म, छत से नीचे उतरे छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि सहित अन्य पदाधिकारी…

खबर शेयर करें

Haldwani News: एमबीपीजी काॅलेज हल्द्वानी में चला डामा आखिरकार खत्म हो गया। पिछले 6 घंटे से काॅलेज की छत पर चढ़े पदाधिकारी नीचे उतर गये। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। आज छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया समेत चार पदाधिकारी काॅलेज की छत पर चढ़कर शनिवार को होने वाले एबीवीपी के कार्यक्रम का विरोध करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः विधायक सुमित हृदयेश का बड़ा बयान, बजट 2025 सभी वर्गों को लिए निराशाजनक

करीब छह घंटे तक यह डामा चलता रहा है। पुलिस और प्रशासन के लाख मिन्नतों के बावजूद कोई भी पदाधिकारी उनकी बात मानने को तैयार नहीं था। अब अपनी मांग पूरी होने के बाद आखिरकार सभी छात्रसंघ पदाधिकारी छत्र से नीचे उतर गये। इसके बाद सिटी मजिस्टेट, एसपी सिटी सहित पुलिस टीम मौके से लौटी। कल एबीवीपी के जिला सम्मेलन के दौरान एमबीपीज काॅले बंद रहेगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।