हल्द्वानीः कप्तान मीणा के हवालात में हर दंगाई का हिसाब, मैंने गलती से पत्थर फेंक दिया….

खबर शेयर करें

(जीवन राज)-Haldwani News: बनभूलपुरा हिंसा के बाद पुलिस ने एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की कप्तानी में जो ताबड़तोड़ कार्रवाई की हैं। उससे अब दंगाई भी बोल रहे है कि मैंने पत्थर गलती से फेंक दिया था। इसका वीडियो आज खूब वायरल भी हुआ। कप्तान मीणा हर पुलिसकर्मी, हर मीडियाकर्मी और हर नगर निगम के कर्मचारी के दर्द की वसूली कर रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया था, हर दंगाई का हिसाब होगा। जिसके बाद कप्तान मीणा दंगाईयों से हिसाब ले रहे है। जिस तरह से कप्तान ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है, उससे उनके इरादे साफ हो चुके हैं एक भी दंगाई नहीं छूटेगा, वीडियो से लेकर फोटो तक, डोन्र से लेकर सीसीटीवी तक जो दंगाई जिसमें दिखेगा, उसे पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और नगर निगम के कर्मचारियों के दर्द का हिसाब चुकता किया जायेगा। अगला पैरा पढ़े…

banbhulpura chauki

कप्तान की कार्रवाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दंगे में शामिल 36 दंगाई अभी तक सलाखों के पीछे पहुंच चुके है। वहीं 9 तमंचे, 159 कारतूस, दो खोखे बरामद किये हैं जबकि 41 शस्त्र धारकों के निरस्त शस्त्र थाने में जमा भी कर लिए है। साथ ही सोमवार को मुख्यमंत्री ने दंगे वाली जगह थाना खोलने की घोषणा की थी, जिसमें आज नई पुलिस चौकी भी खोल दी है। बनभूलपुरा दंगे में शामिल दंगाईयों ने जो हिंसा हल्द्वानी जैसे शांत शहर में मचाई। अब वह अपनी गलती पर पछता रहे हैं, कह रहे है कि मैंने गलती से पत्थर फेंक दिया था। ऐसे में अब एक ही कहावत याद आती है अब पछतावे क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत। जिस समय आगजनी, पत्थराव और थाना को आग के हवाले किया गया। यह तो उसी समय सोचना था कि इसका अंजाम क्या होगा। अब तो दंगाईयों को पुलिस उनके अंजाम तक पहुंचा रही है। इसी के डर से अभी कई दंगाई फरार हैं जबकि कई हिरासत में है। ऐसे में जुबां पर बस एक ही लाइन याद आती है…हमारे यहां हर दंगाई का इलाज तसल्लीबख्श किया जाता है-नैनीताल पुलिस। आज प्रेसवार्ता में कप्तान मीणा ने कहा कि दंगाईयों के धरपकड़ की कार्रवाई जारी है। किसी भी दंगाई को नहीं छोड़ा जायेगा। नीचे देखिए उन दंगाईयों के नाम जिन्हें अब अपने पत्थर मारने पर हो रहा पछतावा…

  • महबूब आलम (पुत्र अब्दुल रउफ), निवासी लाइन नं-16 बनभूलपुरा.
  • जिशान परवेज (पुत्र स्व० जलील अहमद), निवासी वार्ड नं-21, इंद्रानगर लाइन नंबर-14, बनभूलपुरा.
  • अरशद (पुत्र अमीर अहमद), निवासी लाइन नं-12, बनभूलपुरा.
  • जावेद सिद्दकी (पुत्र स्व० अब्दुल मोइन), निवासी लाइन नं-17, बनभूलपुरा.
  • अस्लम चौधरी (पुत्र स्व० इब्राहिम), निवासी लाइन नं-03, बनभूलपुरा.
  • जुनैद पुत्र असलम निवासी इंद्रानगर से एक तमंचा, आठ कारतूस।
  • मोहम्मद निजाम पुत्र असलम निवासी इंद्रानगर एक तमंचा आठ कारतूस।
  • महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती एक तमंचा छह कारतूस।
  • शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इंद्रानगर से एक तमंचा 10 कारतूस।
  • अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
  • शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
  • मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद फईम निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
  • शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा से एक तमंचा सात कारतूस।
  • शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा।
  • इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा
  • शानू उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा।
  • रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा।
  • गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा।
  • रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा।
  • मोहम्मद फरीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा से एक तमंचा पांच कारतूस बरामद किए।
  • जावेद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा के पास से एक तमंचा और छह जिन्दा कारतूस बरामद किए।
  • मोहम्मद साद पुत्र रईश अहमद निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा।
  • मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी नई बस्ती ताज मस्जिद के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान बनभूलपुरा।
  • अहमद हसन पुत्र मेहन्दी हसन निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
  • शाहरूख पुत्र महबूब निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
  • अरजना पुत्र इरफान निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
  • रिहान पुत्र अशफाक निवासी पानी की टंकी के पास, मलिक का बगीचा।
  • जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा।
  • मुजम्मिल पुत्र खलील निवासी वार्ड नंबर 31 इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
  • माजिद पुत्र मलिक निवासी इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
  • शोएब पुत्र बब्बू खां नि० लाईन न०-08, बनभूलपुरा, उम्र-29 वर्ष
  • भोला उर्फ सोहेल पुत्र मौहम्मद ताहिर नि० वार्ड नं0-24, बनभूलपुरा, उम्र-28 वर्ष ।
  • समीर पाशा पुत्र शमीम पाशा नि० वार्ड न0-15, जवाहरनगर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा (12 बोर), 03 कारतूस जिन्दा व 02 खोखे
  • जुनैद उर्फ इब्राहिम पुत्र मौहम्मद असगर उर्फ सूफी नि० ताज मस्जिद, बनभूलपुरा 1 तमन्चा (315 बोर), 03 कारतूस जिन्दा।
  • साहिल अन्सारी पुत्र मतलूब अन्सारी नि० मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा, उम्र-19 वर्ष ।
  • शहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरफराज नि० इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा, उम्र-26 वर्ष ।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।