हल्द्वानीः नशे में धुत दूल्हा हल्द्वानी में बरात लेकर पहुंचा, पहले रखी 5 लाख और कार की डिमांड फिर मंडप छोड़ भागा…

खबर शेयर करें

Haldwani news: शराबी दूल्हांे की खबरें आपने खूब पढ़ी और सुनीं होगी। अब खबर हल्द्वानी से है। जहां देर रात आयी एक बरात में दूल्हे ने जमकर शराब पी। इसके बाद नशे में 5 लाख और कार की डिमांड कर डाली। गजब की बात यह है कि खुद अपनी ही शादी में दूल्हा शराब पीकर उत्पाद मचाते नजर आया। इस दौरान बरात में अफरा-तफरी मच गई, फिर क्या था थोड़ी देर बाद दूल्हा मंडप छोड़ फरार हो गया। ऐसे में दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः निर्माण के दौरान चौथी मंजिल से गिरे मजदूर, दो की मौत, एक घायल

जानकारी के अनुसार पूरा मामला शुक्रवार देर रात का है। सूत्रों की माने तो बिठौरिया क्षेत्र निवासी एक युवक की हल्द्वानी शहर की ही एक युवती के साथ शादी तय हुई थी। शुक्रवार रात गाजे-बाजे के साथ बारात गैस गोदाम स्थित एक बारात घर पहुंची। दुल्हन पक्ष की ओर से बारात का स्वागत किया गया। आरोप है कि जयमाला की रस्म के दौरान नशे में धुत दूल्हा अपना आपा खो बैठा। इस दौरान दूल्हे और उसके दोस्तों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। शराब के नशे में होने के बाद भी दुल्हन पक्ष अपनी इज्जत के खातिर सब कुछ सहनकर जयमाला की रश्म पूरी कराई, लेकिन दूल्हा इसके बाद अपने दोस्तों के साथ बारात छोड़ शराब पीने चला गया।

Ad

जब थोड़ी देर में लौटा तो फिर दूल्हा, उसका जीजा और दोस्तों ने खाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि खाना खराब बताकर दोस्तों की पार्टी के लिए पैसे की डिमांड रख दी। इसके बाद पांच लाख रुपये और कार देने के बाद ही शादी करने की शर्त रख दी। विरोध करने पर दूल्हे ने जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान बरात में हंगामा हो गया। इसकी सूचना 112 नंबर फोन कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों को शांत कराया। लेकिन इसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।