हल्द्वानीः (बधाई)- समर चौहान ने पास की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, परिवार में खुशी का माहौल…

खबर शेयर करें

Haldwani News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का स्कोर जारी कर दिया है। जिसमें कई छात्रों को सफलता मिली है। खासकर उत्तराखंड के होनहारों ने बाजी मारी है। हल्द्वानी निवासी समर चौहान ने भी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा क्वालिफाई की है। बेटे की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि विगत आठ जनवरी 2023 आॅल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हुई थी। एनटीए ने परीक्षा परीक्षा पास करने वाले छात्रों का स्कोर वेबसाइट पर डाला है। अब स्कूलवार मेरिट जारी होने के बाद काउंसिलिंग की तिथि जारी होगी। आगे पढ़िये…

जानकारी देते हुए समर चौहान के पिता रविन्द्र चौहान ने बताया कि उनके बेटे ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही समर की पढ़ाई में काफी रूचि थी। जिसे देखते हुए उन्होंने इस बार उसका सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का फाॅर्म भरा। समय स्वास्थायन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में 5वीं का छात्र है। अब बेटे ने परीक्षा पास की तो परिवार में खुशी का माहौल है। समर की माता पिंकी चौहान गृहणी है जबकि पिता रविन्द्र चौहान बाबा जी एडवटाजिंग के एमडी है। समर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों और परिवार के सदस्यों को दिया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।