हल्द्वानीः (बड़ी खबर)- बनभुलपूरा बिजली घर से चोरी होती है 2 करोड़ की बिजली, आयुक्त के छापे में खुला मामला…

Haldwani News: आज आयुक्त दीपक रावत ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 16 कर्मचारियों में से 10 कर्मचारी नदारद पाये गये। वहीं अधिशासी अभियंता बी.एम भट्ट भी कार्यालय से गायब मिले। इसके बाद दूरभाष पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिये।
इस दौरान आयुक्त ने बायोमैट्रिक मशीन द्वारा उपस्थित का प्रिंट लाने के निर्देश दिये जिस पर अधिशासी अभियंता बीएल भटट द्वारा बताया गया कि बायोमैट्रिक मशीन काफी दिनों से खराब है। इस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुये बायोमैट्रिक मशीन को एक सप्ताह के भीतर सही करने के निर्देश मौके पर दिये। अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि डिवीजन में कुल 54 हजार घरेलु कनैक्शन हैं तथा 7 बिजली घर हैं। जिनमें से 13 बीघा बनभुलपूरा बिजली घर से लगभग 2 करोड़ की विद्युत चोरी होती है। आयुक्त ने विजिलेंस को नियमित चैंकिग कर विद्युत चोरी करने वालों लोगों पर एफआईआर दर्ज कर वसूली करने के निर्देश मौेके पर दिये।

निरीक्षण दौरान पाया कि कमल शर्मा द्वारा 22 जून 2022 को घरेलु कनैक्शन के लिए आवेदन दिया था, अभी तक उन्हें घरेलु कनैक्शन नहीं दिया गया। जिस पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताते हुए चीफ इंजीनियर अतुल सिंह गब्र्याल को निर्देश दिये कि समय-समय पर ऑनलाइन भौतिक सत्यापन के साथ ही मानिटरिंग की जाए। शासन द्वारा समय पर विद्युत बिल का भुगतान समय पर करने वाले लोगों को सरकार द्वारा छूट दी जाती है। उन्होंने कहा अधिक से अधिक प्रचार-प्रचार किया जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग प्रेरित होकर बिल का भुगतान समय से कर सकें।