हल्द्वानीः उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन की बैठक में जिला अध्यक्ष इं. अशोक कुमार ने कही ये बात…
Haldwani News: आज उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन नैनीताल की एक बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर बैठक मेें जिला अध्यक्ष इं. अशोक कुमार ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए इंजीनियर्स से सम्बन्धित ज्वलन्त मुद्दों व समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। बैठक के मुख्य बिन्दु प्रशासन से सम्बन्धित विभागों द्वारा इंजीनियरिंग विभागों से पत्राचार में पदानुक्रम को ध्यान में न रखते हुए प्रोटोकॉल व शिष्टाचार का उल्लंघन किया जा रहा है। जिस पर सभी इंजीनियर्स द्वारा रोष व्यक्त किया गया। इसके संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिये जाने पर चर्चा हुई। आगे पढ़िये…
इस दौरान नियमित रूप से नई भर्तियां ना होने के कारण उत्पन्न विसंगतियों, इंजीनियरिंग विभागों में सीधी भर्ती के अभियन्ताओं की कमी आदि पर अभियन्ताओं द्वारा अपने विचार रखे गये। साथ ही अभियन्ताओं द्वारा फेडरेशन के माध्यम से नॉलेज शेयरिंग, खेल आदि गतिविधियों का आयोजन एवं अधिक से अधिक सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का संकल्प लिया। इस मौके पर बैठक में इं. विशाल सक्सेना, इं. डीके बंसल, इं. शाहनवाज, इं. प्रीति पन्त, इं. अमित बंसल, इं. हर्ष कटियार, इं. मीना भट्ट, इं. अंचित रमन, इं. शुभा जोशी, इं. मनोज गंगवार आदि मौजूद रहे।