हल्द्वानीः श्रीराम अस्पताल में हुआ महिला का जटिल ऑपरेशन, लीवर की नली से निकाला कीड़ा व स्टोन…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज नैनीताल रोड स्थित श्रीराम हॉस्पिटल में एक पत्रकारवार्ता के दौरान डॉ अमरपाल सिंह ने बताया कि हल्द्वानी निवासी एक महिला मरीज तेज दर्द से पीड़ित उनके अस्पताल में आयी। जिसके बाद डाॅक्टरों ने उसकी जांच की और अल्ट्रासाउंड में बता चला कि महिला की पित्त की थैली और लीवर की नली में एक कीड़ा फंस है, जो जिंदा है साथ ही नहीं में काफी मात्रा में स्टोन भी है। ऐसे में महिला काफी परेशान थी। जिसके बाद डॉ अमरपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ मरीज का सफल ऑपरेशन किया और मरीज बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने घर को लौट आयी।

डॉ. अमरपाल ने बताया कि अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे सही समय पर उचित उपचार मिल गया। नहीं तो ऐसे मामलों में जान का खतरा भी रहता है। उन्होंने बताया कि कीड़े के साथ पित्त की थैली में पथरी होने से मरीज को पीलिया भी हो गया था जो की काफी खतरनाक भी साबित हो सकता था। उपचार के बाद मरीज के परिजनों डाॅक्टर का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि साल में एक बार पेट के कीड़े की दवाई अवश्व खायंे जिससे ऐसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकें। इस मौके पर डा. दीपक अग्रवाल, शैली अग्रवाल एवं मदन सिंह बिष्ट मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।